नई दिल्ली: बोरवेल इन दिनों राजस्थान में चर्चा का विषय बन चुका है. वहीं हाल ही में जैसलमेर में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी फूट पड़ा. पानी का वेग इतना ज्यादा था कि वहां खड़ा ट्रक ड्रिलिंग मशीन समेत जमीन में समा गया. ताजा मामला जोधपुर की बावड़ी तहसील का है. जहां बोरवेल आग उगल रहा है. राजस्थान की भूमि अपनी विभिन्न भौगोलिक घटनाओं के कारण कौतूहल का विषय बनी हुई है।
वहीं घटना जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा की है. यहां 15 साल पुराने बोरवेल से अचानक गैस निकलने की खबर ग्रामीणों तक पहुंची. जब माचिस की तीली निकलती हुई गैस पर रखी गई तो गैस ने हवा में आग पकड़ ली। हालांकि अभी तक इस मामले की जांच के लिए कोई भी सरकारी एजेंसी वहां नहीं पहुंची है. तालो का बेरा में अन्नाराम देवड़ा नामक व्यक्ति का खेत है। खेत में 15 साल पुराना बोरवेल है, जो काफी समय से बंद था. अन्नाराम के बेटे महेंद्र के मुताबिक कुछ दिन पहले ही इस बोरवेल को दोबारा इस्तेमाल के लिए खोला गया था.
पंप हटाने से पहले जब बोरवेल के अंदर कैमरा लटकाया गया और अंदर देखा गया तो नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल बोरवेल के अंदर गैस उबल रही थी. धीरे-धीरे गैस की गंध आसपास फैल गई। गैस की मौजूदगी की पुष्टि के लिए जब माचिस जलाई गई तो गैस ने तुरंत आग पकड़ ली। यह खबर पूरे कस्बे में जंगल की आग की तरह फैल गई। यह नजारा देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. ये हर किसी के लिए चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल इस बोरवेल को अच्छे से बंद कर दिया गया है ताकि किसी को कोई नुकसान न हो.
ये भी पढ़ें: मुंह से निकाल दिया खून, पति ने पत्नी के आशिक को बुरी तरह पीटा, देखें वीडियो में…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है. इस बीच रोहिणी में रैली…
फिर विवियन को बुलाया जाता है और पूछा जाता है कि घर में कौन है…
दिल्ली में अभी चुनाव शुरु हुआ भी नहीं और आम आदमी पार्टी और बीजेपी के…
दोनों ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन हाल ही में दोनों के तलाक…
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कंबल और रजाई का सहारा लिया जाता है,…
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। 14 सेकंड के इस वीडियो…