Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • राहुल गांधी ने अमेरिका में सीखों लेकर कही थी सही बात, नकली बनकर दंगा फैला रहे संघी!

राहुल गांधी ने अमेरिका में सीखों लेकर कही थी सही बात, नकली बनकर दंगा फैला रहे संघी!

नई दिल्ली: आपको बता दें कि अभी पिछले कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी ने सिखों को लेकर बयान दिया था. वहीं बीजेपी के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए इस बयान को लेकर विवाद हो गया.वहीं बीजेपी के नेता राहुल गांधी को सिखों पर उनके धमकी दे रहे हैं. बता दें कि […]

Advertisement
Rahul Gandhi had said the right thing after learning in America, Sanghis are spreading riots by posing as fake!
  • September 25, 2024 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आपको बता दें कि अभी पिछले कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी ने सिखों को लेकर बयान दिया था. वहीं बीजेपी के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए इस बयान को लेकर विवाद हो गया.वहीं बीजेपी के नेता राहुल गांधी को सिखों पर उनके धमकी दे रहे हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष विदेश में ‘संवेदनशील मुद्दों’ पर बोलकर ‘खतरनाक विमर्श’ गढ़ने का कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस बार इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक सीख से पुछ रहा है कि कहा से आइए हो?

 

कहां से आए हो आप?

 

वीडियो को जब आप गैर से देखिगा तो पता चलेगा कि दो सीख कही जा रहे है और उन्हें कुछ लोग रोक के पुछ रहे है कि कहां से आए हो आप? वहीं फिर उसे रोकर उसकी आइडी कार्ड को चेक भी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहां पर काफी सारे सीख मौजूद हैं. बता दें कि कुछ देर के बाद वो लोग दौड़ने लगते हैं.

 

 

वीडियो हुआ वायरल

 

वहीं सीख के कुछ लोग अनजान व्यक्ति को पकड़ते भी है और कहते है कि शुक्र करो कि छोड़ दिया. हालांकि इस वीडियो को @INCBANSAL के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 27000 से भी ज्यादा लोग देख चुके है और लाइक भी कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें: शंकराचार्य ने कर दी गौ कानून की मांग, बुरी तरह से घेरा BJP को, फिर खुली लोगों की आंखें!

Advertisement