Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लाइव रेडियो शो के दौरान प्रजेंटर की हुई डिलीवरी, लिसनर्स ने जेम्सन रखा नाम

लाइव रेडियो शो के दौरान प्रजेंटर की हुई डिलीवरी, लिसनर्स ने जेम्सन रखा नाम

अमरीका की एक रेडियो प्रेजेंटर कैसेडे प्रॉक्टर ने लाइव रेडियो शो में अपने बच्चों को जन्म दिया. अमरीका के सेंट लुईस के 'द आर्क' स्टेशन की प्रेज़ेंटर के इस शो के लिए ख़ास इंतज़ाम किए गए थे.

Advertisement
लाइव रेडियो शो
  • February 22, 2018 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिगटन. अमेरिका में एक लाइव रेडियो शो के दौरान एक महिला प्रजेंटर की डिलीवरी का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेडियो शो के दौरान कैसेडे प्रॉक्टर नामक महिला एंकर को प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद रेडियो स्टेशन में ही डिलीवरी की व्यवस्था कराई गई. इस बारे में महिला ने बताया कि ये उसके लिेए बेहद अनोखा अनुभव था जिसे वो लोगों के साथ शेयर करना चाहती थी. इसलिए उसने शो के दौरान ही डिलीवरी कराने का फैसला किया.

प्रॉक्टर ने बताया कि अपने जीवन के इतने कीमती पलों को श्रोताओं के साथ बांटना उसका शानदार अनुभाव था. ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था. प्रॉक्टर ने कहा कि बच्चे को लाइव शो में जन्म देना मेरे काम का ही एक विस्तार था, जो मैं हर दिन करती हूं. मैं अपने जिंदगी के हर पहलू को अपने श्रोताओं को साथ शेयर करती हूं.

रेडियो स्टेशन का जायरेक्टर ने बताया कि बच्चे के पैदा होने से पहले ही रेडियो पर उसके नाम के लिए वोटिंग शुरू हो गई थी. प्रोग्राम के डायरेक्टर ने बताया कि हमने दंपत्ति द्वारा चुने गए 12 नामों के लिए वोटिंग शुरु कर दी थी. प्रॉक्टर अब कुछ दिनों के लिए इस शो से दूर रहेंगी. खास बात ये ही श्रोताओं द्वारा सुझाए गए नाम के आधार पर बच्चे का नाम जेम्सन रखा गया है. प्रॉक्टोर की सहयोगी स्पेंसर ग्रेव ने कहा कि ऑन एयर जन्म देना एक करिश्माई पल था.

VIDEO: बीच में ना होती ये ‘दीवार’ तो चिड़ियाघर घूमने आए लोगों को खा ही जाते जानवर

Viral Video: हाईवे पर युवक का हुआ मौत से सामना, चलती बाइक पर झपटा सांप

https://youtu.be/ZDAQDNuyr-E

Tags

Advertisement