नागौर,राजस्थान, Quadratids Shower in Nagaur Rajasthan: नागौर ज़िले के बदयाली गांव से एक चौका देने वाली वीडियो आई है. इस वीडियो में आकाश से आग के गोले के रूप में कोई चीज गिर रही है।
जब इस खगोलीय पिंड या टूटते तारे की तस्वीरों को लद्दाख के साइंटिस्ट्स को भेजा गया तो स्टडी में पता चला कि यह घटना सामान्य नहीं है. लद्दाख के साइंटिस्ट इसे देख स्तब्ध रह गए. वैज्ञानिकों द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी कि यह खगोलीय घटना है. यह उल्का पिंड है जिसे ज़मीन से टकराते हुए देखा गया. स्थानीय लोगो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देर रात लोगो को एक तेज़ धमाके की आवाज़ सुनाई दी. जब उनकी नींद टूटी तो लोगो ने तेज़ चमकती हुई रोशनी को देखा,. इस रोशनी के बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी.
यह पूरी घटना मौके पर मौजूद एक CCTV कैमरे में कैद हो गयी. यह cctv कैमरा खेत के सामने स्थित एक होटल में लगा है. तस्वीरों में साफ़ चमकती तेज़ रोशनी को आसमान में देखा जा सकता है. इसके बाद एक धमाका हुआ. जिसके बाद यह पिंड ज़मीन पर गिरा नज़र आया. जिसे देखने के बाद पता चला कि यह उल्का पिंड ही था. हालाँकि किसी भी प्रकार का जान माल का नुक़सान नहीं हुआ. गौरतलब है की उल्का पिंड के ज़मीन पर गिरने की इस तरह की घटनाओं को असामान्य माना जाता है. क्योंकि यह पिंड अधिकांश वायु के घर्षण से आसमान में ही लुप्त हो जाते हैं.
पूरी घटना को लेह-लद्दाख में इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी हेड से शेयर किया गया. उन्होंने बताया कि उल्का पिंडों के फटने की घटनाएं सामान्य है पर जिस स्तर पर यह उल्का पिंड रगिरा उसे सामान्य नहीं कहा जा सकता. ज़मीन पर इस उल्का पिंड के पार्टिकल्स प्राप्त हुए है जिनपर रिसर्च की जा रही है. इसके साथ ही साइंटिस्ट्स को प्राप्त हुई वीडियो पर भी अध्ययन किया जा रहा है.
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…