Advertisement

54 वर्षीय महिला को ज़िंदा निगल गया ये 22 फुट का अजगर, पेट चीरकर निकला शव

नई दिल्ली. सांप के सिर्फ नाम भर से ही इंसान की रूह काँप जाती है. भले ही साँपों पर कितनी ही रिसर्च क्यों न कर ली जाए लेकिन आज भी लोग साँपों से बहुत डरते हैं. इंसान और सांप का तो छत्तीस का आंकड़ा होता है. इस बात का अंदाजा तो ऐसे लगा सकते हैं […]

Advertisement
54 वर्षीय महिला को ज़िंदा निगल गया ये 22 फुट का अजगर, पेट चीरकर निकला शव
  • October 26, 2022 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सांप के सिर्फ नाम भर से ही इंसान की रूह काँप जाती है. भले ही साँपों पर कितनी ही रिसर्च क्यों न कर ली जाए लेकिन आज भी लोग साँपों से बहुत डरते हैं. इंसान और सांप का तो छत्तीस का आंकड़ा होता है. इस बात का अंदाजा तो ऐसे लगा सकते हैं कि जब भी किसी गली मोहल्ले में सांप निकलता तो लोग ये सुनकर ही कोसों दूर भाग जाते हैं, लेकिन क्या हो अगर किसी महिला को कोई अजगर पूरा का पूरा ही निगल जाए, इन दिनों कुछ ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है, जहाँ एक अजगर एक 54 वर्षीय महिला को ज़िंदा निगल गया.

ये है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रूह कंपा देने वाला मामला इंडोनेशिया से सामने आया है, दरअसल यहाँ एक 22 फुट लंबे अजगर ने एक बुजुर्ग महिला को पूरा निगल लिया. गांव के प्रधान फारिस के अनुसार, 54 वर्षीय वा तिबा गुरुवार शाम दक्षिणपूर्व सुलावेसी प्रांत में मुना द्वीप पर सब्ज़ी लेने के लिए गई थी, लेकिन जब बहुत देर हो गए और वो नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता होने लगी उन्होंने एक-दो लोगों से पूछा, बस फिर क्या था पूरे गांव में ये खबर आग की तरह फ़ैल गई.

वहीं, बीते शुक्रवार को जब उसका परिवार उसकी तलाश में जंगल गया तो उन्हें महिला के कई सामान उस जंगल में मिले, जिसके बाद गांववालों और महिला के परिजनों ने जंगल में ही महिला की तलाश कर दी. इस दौरान उन्होंने देखा कि जहां महिला का सामान पाया गया वहीं कुछ दूरी पर एक अजगर है, जिसका शरीर बीच से अजीब सा फुला हुआ है. अजगर के शरीर को देखकर उन्हें शक हुआ कि कहीं अजगर ने तो महिला को निगल नहीं लिया. इसके बाद तो गांववालों ने परिवार के साथ मिलकर अजगर को दोनो तरफ से पकड़ा और उसे खूब पीटा, ताकि किसी तरह से अजगर महिला के शव को उगल दे लेकिन जब बहुत देर तक पीटने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने मिलकर अगजर के पीठ को ची दिया, फिर क्या था पेट फटते ही महिला का शव बाहर आ गया. इस नजारे को देखने के बाद हर कोई हैरान है, हर कोई इस समय दहशत में है.

 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग्रहण किया कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, अब चुनौतियों के अंबार से होगा सामना

Sitrang Effect : असम में सितरंग बना आफत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, फसलें जलमग्न, मकान क्षतिग्रस्त

Advertisement