Advertisement

12 फीट का निकला अजगर सांप, खेत में काम करे थे मजदूर, देखकर दहल उठे, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम…

नई दिल्ली: देश में इस समय मॉनसून का सीजन चल रहा है. इस सीजन का मजा लेने के लिए मानव अपने घरों से बाहर निकलते हैं. वहीं इस समय एक 12 फीट विशालकाय अजगर लोगों के खेत में देखा  गया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया.   खेत से निकला सांप   बता दें […]

Advertisement
12 फीट का निकला अजगर सांप, खेत में काम करे थे मजदूर, देखकर दहल उठे, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम…
  • August 14, 2024 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: देश में इस समय मॉनसून का सीजन चल रहा है. इस सीजन का मजा लेने के लिए मानव अपने घरों से बाहर निकलते हैं. वहीं इस समय एक 12 फीट विशालकाय अजगर लोगों के खेत में देखा  गया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया.

 

खेत से निकला सांप

 

बता दें कि घटना चंद्रपुर जिले के मूल तहसील की बंजाली गांव की है. जब खेत में बुवाई का काम चल रहा था, तो इस दौरान मजदूरों को अजगर दिखाई देता है. वहीं मजदूरों ने इसकी जानकारी मालिक को बताई और फिर उन्होंने सर्पमित्र उमेश सिंह झिरे से संपर्क किया. सर्पमित्र ने घटनास्थल पर पहुंचा और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा दिया. हालांकि वीडियो @Pandey4Avinash नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं कुछ यूजर ने कमेंट भी किया है. वीडियो को आप जब देखियेगा, तो एक पल के लिए आपको डर भी लगेगा कि कैसे एक सांप को लोग पकड़े हुए है. कई लोग तो वहां पर खड़े होकर वीडियो बनाते हुए दिखे.

 

 

ये भी पढ़ें: मछली मारने के जाल में फंसा अजगर, लोगों बीच फैली दहशत, रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचकर बचाई जान, वीडियो वायरल..

 

Advertisement