नई दिल्ली: देश में इस समय मॉनसून का सीजन चल रहा है. इस सीजन का मजा लेने के लिए मानव अपने घरों से बाहर निकलते हैं. वहीं इस समय एक 12 फीट विशालकाय अजगर लोगों के खेत में देखा गया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. खेत से निकला सांप बता दें […]
नई दिल्ली: देश में इस समय मॉनसून का सीजन चल रहा है. इस सीजन का मजा लेने के लिए मानव अपने घरों से बाहर निकलते हैं. वहीं इस समय एक 12 फीट विशालकाय अजगर लोगों के खेत में देखा गया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया.
बता दें कि घटना चंद्रपुर जिले के मूल तहसील की बंजाली गांव की है. जब खेत में बुवाई का काम चल रहा था, तो इस दौरान मजदूरों को अजगर दिखाई देता है. वहीं मजदूरों ने इसकी जानकारी मालिक को बताई और फिर उन्होंने सर्पमित्र उमेश सिंह झिरे से संपर्क किया. सर्पमित्र ने घटनास्थल पर पहुंचा और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा दिया. हालांकि वीडियो @Pandey4Avinash नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.
चंद्रपुर में 12 फुट के अजगर को ऐसे किया गया रेस्क्यू#Maharashtra #Chandrapur #Python #Reptile #WildLife pic.twitter.com/VFKFYNDU8U
— Avinash Pandey (@Pandey4Avinash) August 12, 2024
वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं कुछ यूजर ने कमेंट भी किया है. वीडियो को आप जब देखियेगा, तो एक पल के लिए आपको डर भी लगेगा कि कैसे एक सांप को लोग पकड़े हुए है. कई लोग तो वहां पर खड़े होकर वीडियो बनाते हुए दिखे.