Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चंद रुपए के मोबाइल के ​लिए इज्जत लगा दी दांव पर! क्लब में उतार दिए सारे कपड़े

चंद रुपए के मोबाइल के ​लिए इज्जत लगा दी दांव पर! क्लब में उतार दिए सारे कपड़े

नई दिल्ली: आज के समय में बैटिंग की दुनिया बेहद अलग होती है. वहीं कुछ लोग शर्त जीतने के लिए सारी हदे पार करने को तैयार हो जाते हैं

Advertisement
best night club in bali
  • September 6, 2024 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आज के समय में बैटिंग की दुनिया बेहद अलग होती है. वहीं कुछ लोग शर्त जीतने के लिए सारी हदे पार करने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन क्या कभी ये सोचा है कि शर्त जीतने के लिए लड़कियां क्लब में सबके सामने सारे कपड़े उताकर नाचने लगी, ये सच है और ऐसा ही हुआ है. जब i phone जीतने के लिए क्लब में लड़कियां अपने सारे कपड़े उताकर नाचने लगीं तो इनके साथ कुछ लड़के भी मोबाइल जीतने के लिए कुछ ऐसा ही किया. हालांकि इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

अजीब प्रतियोगिता

दरअसल यह घटना रूस के दक्षिण-पूर्वी अस्त्राखान क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां के एक क्लब में अजीब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को i phone देने की बात कही गई थी लेकिन शर्त ये थी कि i phone जीतने के लिए क्लब में सबके सामने कपड़े उतारकर नाचना होगा. इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए लोगों ने अपने पूरे कपड़े निकाल दिए.

पांच लोग गिरफ्तार

इस प्रतियोगिता के सामने आए वीडियो में 3 लोगों को अपने कपड़े उतारते हुए दिखाया गया है, जिसमें 22 साल की एक लड़की भी iPhone जीतने के लिए अपने कपड़े उतार रही है. वहीं इस नाईट क्लब में रूस के अधिकारियों ने छापेमारी की और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement