नई दिल्ली, Pushpa Inspired Crime अल्लू अर्जुन की तमिल एक्शन फिल्म पुष्पा कितनी शानदार साबित हुई ये सिर्फ उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही नहीं अब लोगों पर फिल्म का खुमार भी बोल रहा है. जहां अब तक केवल अभिनेता और खिलाडी ही फिल्म से प्रेरित हो रहे थे वहीं अब चोर और पुलिस भी फिल्म के दीवाने होते नज़र आ रहे हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में लाल चन्दन की चोरी को बखूबी दिखाया गया है. इससे प्रभावित होक पिछले दिनों महाराष्ट्र के एक गिरोह ने ठीक उसी स्टाइल में चोरी को अंजाम दिया जैसे फिल्म में दिखाया गया है. लाल चन्दन की चोरी करने वाला ये गिरोह ठीक उसी तरह ट्रक्स में चन्दन को भरकर ले जाने की कोशिश कर रहा था जैसे फिल्म में दिखाया गया था.
दोषी ड्राइवर यासीन इनायतुल्लाह ने अपने ट्रक के आधे हिस्से में चन्दन की सप्लाई का इंतज़ाम किया. ख़बरों की माने तो चन्दन का ये माल महाराष्ट्र से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर सप्लाई किया जा रहा था. पर गांधी चौक के इलाके को पार करते हुए ये पूरा फिल्मी खेल पकड़ा गया. पुलिस द्वारा दी गयी एक रिपोर्ट के अनुसार इन ट्रकों से करीब 2.45 करोड़ रूपए का लाल चन्दन बरामद किया गया.
इस पूरी वारदात की तस्वीर को यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी सुक्रिति माधव मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बड़ी ही फ़िल्मी स्टाइल में साझा किया. उन्होंने कथित तौर पर पुष्पा फिल्म की कॉपी कर चोरी करने वाले गिरोह को उसी अंदाज़ में सतर्क किया है जैसे फिल्म में कहां गया है. जहां उन्होने महाराष्ट्र पुलिस और चोरों की तस्वीर पर कैप्शन दिया है, कि रील लाइफ में , पुष्पा झुकेगा नहीं और रियल लाइफ में पुष्पा झुकेगा भी और धरा भी जाएगा. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…
IND vs AUS 4th Test: एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन…
TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियमन में 12वें संशोधन की घोषणा की। इस संशोधन के…
डॉक्टरों का कहना है कि डिस्पोजेबल ग्लास में मेट्रोसामाइन, बिस्फेनॉल ए और कई अन्य रसायन…