Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पब्लिक टॉयलेट आप ने ऐसा नहीं देखा होगा, बाहर से दिखता है अंदर का, वीडियो वायरल

पब्लिक टॉयलेट आप ने ऐसा नहीं देखा होगा, बाहर से दिखता है अंदर का, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आपने कई बार देखा होगा कि सरकार पब्लिक टॉयलेट बनाती है, लेकिन आपको तो पता ही होगा, ये पब्लिक टॉयलेट क्यों बनाई जाती है. दरअसल, लोग यहा वहां न टॉयलट कर दे, इसलिए इस टॉयलेट को बनावाया जाता है. दरअसल, मैं ऐसा बोल रहा हूं क्योंकि आज जो वीडियो सामने आई है, वो […]

Advertisement
पब्लिक टॉयलेट आप ने ऐसा नहीं देखा होगा, बाहर से दिखता है अंदर का, वीडियो वायरल
  • May 21, 2024 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: आपने कई बार देखा होगा कि सरकार पब्लिक टॉयलेट बनाती है, लेकिन आपको तो पता ही होगा, ये पब्लिक टॉयलेट क्यों बनाई जाती है. दरअसल, लोग यहा वहां न टॉयलट कर दे, इसलिए इस टॉयलेट को बनावाया जाता है. दरअसल, मैं ऐसा बोल रहा हूं क्योंकि आज जो वीडियो सामने आई है, वो बिल्कुल इसी तरह की है.

. जी हां… सोच में पड़ गए न आप?

 

बाहर से भी दिखता है अंदर का

 

इस वक्त एक ऐसा टॉयलेट का वीडियो सामने आया है, उस टॉयलेट को आप बाहर से भी देख सकते हैं. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाया हुआ है. तो चलिए सबसे पहले आपको बता दूं कि आखिर इस टॉयलेट का यूज लोग कैसे करते होंगे? दरअसल, इस टॉयलेट को बनाने के लिए एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by YeFacts (@yefactsofficial)

 

पारदर्शी टॉयलेट्स बना हुआ है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक जगह पर पारदर्शी टॉयलेट्स बना हुआ हैं. इनमें जो कांच लगाया गया है वो हल्का रंगीन रंग का है, लेकिन इस कांच से बाहर से अंदर और अंदर से बाहर दिखाई दे रहा है. जी हां.. आपको तो अब ये बात जानकर हैरानी होगी कि लोग अस टॉयलेट का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. लेकिन शायद आप ये भूल रहे है कि मैने कहा था कि इस टॉयलेट को एक तकनीक का इस्तेमाल कर के बनाया गया है. वहीं ये टॉयलेट जापान में है.

 

वीडियो वायरल हो रहा है

 

बता दें कि इंसान के अंदर जाते ही टॉयलेट का गेट जैसे ही बंद होता है, वैसे कांच पारदर्शी से ब्लाइंड होने लगता है. धीरे-धीरे बाहर से कुछ भी नहीं दिखाई देता है. फिर जैसी ही दरवाजा खुलता है, वैसे ही आर-पार दिखने लगता है. दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया के yefactsofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिस पर अभी तक लाखों कमेंट भी आ चुके हैं. वहीं लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: पति ही बना रक्षक से भक्षक, मां-बहन को उकसा कर पत्नी को पिटवाया…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..

 

Advertisement