Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Propose Day 2018: जब लड़के ने मॉल में सरेआम लड़की को बोला I Love You, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लोग बोले Are You Ok

Propose Day 2018: जब लड़के ने मॉल में सरेआम लड़की को बोला I Love You, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लोग बोले Are You Ok

वैलेंटाइनवीक में दूसरा दिन प्रपोज डे का होता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़का अपने प्यार का इजहार करता है, लेकिन उसके साथ जो व्यवहार होता है वो काफी शॉकिंग है. प्रपोज डे पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फेसबुक पर अभी तक इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Propose Day 2018
  • February 8, 2018 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. इस वीक कपल कई रोमांटिक डे सेलिब्रेट करते हैं. इन डे की शुरुआत ‘रोज डे’ से होती है और वैलेंटाइन डे पर खत्म होते हैं. रोज डे के बाद प्रपोज डे आता है. जहां प्यार का इजहार किया जाता है. इस दिन लड़का या लड़की पूरी तैयारी के साथ प्रपोज करते हैं, लेकिन इस प्रपोस डे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और प्यार का इजहार करने वाले लड़के के लिए बुरा भी लगेगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में ये तो जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां और कब का है. लेकिन इस वीडियो को आप को देखकर गुस्सा और हंसी दोनों आएगी. दरअसल इस वीडियो में एक लड़का, लड़की को प्रपोज करने के लिए पूरी तैयारी के साथ मॉल में जाता है. जहां लड़के ने पूरे फिल्मी तरीके से म्युजिक और प्रपोज करने के लिए माइक का प्रबंध कर रखा था. वहीं लड़का मॉल में भीड़ के सामने अपने प्यार की गाथा सुनाने लगता है. लेकिन आप हैरान तब होंगे तब अचानक लड़की साथ खड़े संगीतकार से वायलिन छीन कर लड़के के सिर पर मार देती है. उसके बाद क्या था, लड़का जमीन पर मुंह के बल गिर पड़ता है. आपको हंसी तब आएगी जब जमीन पर गिरे लड़के से एक लड़की पूछती है आर यू ओके. हालांकि इस वीडियो को देखकर आपको लड़के लिए काफी बूरा भी लगेगा. एक बार फिर बता दें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है कि ये कहां की है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रही है.

https://www.facebook.com/lakkadbaba.no1/videos/336274746781589/

Valentine Day 2018: इस वैलंटाइन्स डे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टाइल मेकअप को अपनाकर खुद को बनाएं और भी स्पेशल

प्रियंका चोपड़ा का पिछले साल हुआ ब्रेकअप, अपने रिलेशनशिप को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

https://www.youtube.com/watch?v=D5FJjry1dcg

Tags

Advertisement