नई दिल्ली : अगर आपको भी अधिक सोना पसंद है और आप इस काम में माहिर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल एक गद्दा बनाने वाली कंपनी ऐसे कर्मचारी की तलाश में है जिसमें असाधारण नींद की क्षमता हो. यानी पेशेवर झपकी लेने वाला हो.
दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका की एक गद्दे बनाने वाली कंपनी को ऐसे व्यक्ति की तलाश है जिसमें असाधारण क्षमता हो. काम करने की नहीं बल्कि सोने की. जी हां! कंपनी को ऐसा व्यक्ति चाहिए जो आसानी से और ज़्यादा से ज़्यादा सो सके या कहें झपकी ले सके. ये कंपनी है न्यूयॉर्क स्थित (New York-based company Casper) “कैस्पर स्लीपर्स” जो ज़्यादा से ज़्यादा सोने वाले लोगों को काम पर रख रही है. इन लोगों को पेशेवर स्लीपर के रूप में अपने अनुभव के बारे में भी सोशल मीडिया पर लिखना होगा.
कंपनी की जॉब पोस्टिंग कहती है, इस जॉब के लिए एक अच्छे उम्मीदवार के पास “असाधारण नींद की क्षमता, जितना हो सके सोने की इच्छा और किसी भी चीज़ के माध्यम से सोने की क्षमता” होना जरूरी है. कंपनी का कहना है, “हमारे स्टोर में सोएं और कैस्पर सोशल मीडिया चैनलों पर पोस्ट की जाने वाली टिकटॉक-शैली की सामग्री बनाकर दूसरों के साथ अपना अनुभव शेयर करें.” इतना ही नहीं कंपनी को ऐसे व्यक्ति की तलाश है जिसमें अनुभवों को साझा करने और सोने के बारे में बात करने का जूनून हो.
इस काम के लिए कर्मचारीयों को भुगतान तो मिलेगा ही बल्कि कैस्पर के प्रचार के अनुसार सफल उम्मीदवारों को काम करते समय पजामा पहनने की भी अनुमति होगी, काम करने के घंटों में भी लचीलापन होगा. यानी कर्मचारी अपने अनुसार काम के घंटों का चुनाव भी कर सकते हैं. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जॉब प्रोफाइल को साझा किया है. जहां आवेदक 11 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…