Trending Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के हैरान कर देने वाले वीडियो भरे पड़े हैं और भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। कई वीडियो में लोग अपनी कलाकारी दिखाते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने बुलेट मोटरसाइकिल को साइकिल में बदल दिया। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। आइए जानते हैं इस मजेदार वीडियो के बारे में।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर बुलेट मोटरसाइकिल चला रहा है। उसी सड़क पर एक पुलिसकर्मी खड़ा है। जैसे ही बुलेट वाला शख्स पुलिसकर्मी के पास पहुंचता है, पुलिसकर्मी बुलेट को देखकर हैरान रह जाता है। असल में वह बुलेट मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि बुलेट की शक्ल में साइकिल है।
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ने बुलेट का इंजन निकालकर उसमें साइकिल के पैडल और चेन लगा दिए हैं। ऊपर से देखने में बुलेट जैसी लगने वाली यह गाड़ी नीचे से पूरी तरह साइकिल बन चुकी है। पुलिस वाला शख्स को रोकता है और उसे इसे चलाने को कहता है। फिर शख्स पैडल मारकर दिखाता है कि कैसे यह आधी बुलेट और आधी साइकिल चलती है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है और इसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही 20 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पुलिस वाले के साथ बहुत बुरा हुआ। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, भाई ने पेट्रोल बचाने और पुलिस वाले को चकराने का अच्छा जुगाड़ निकाला है। इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि भारतीयों की जुगाड़ करने की कला अद्भुत है और यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है।
ये भी पढ़ें: स्पेस स्टेशन में जाते ही सुनीता विलियम्स का धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…