नई दिल्ली: सड़क का दुर्घटनाएं अकसर हमें सुनने को मिल ही जाता है. चाहे वो इंसान हो या फिर जानवर ही क्यों नहीं. वहीं इस समय इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांड और एक पुलिसकर्मी के बीच कलेश होता दिखाई दे रहा है. वहीं पुलिसकर्मी डंडे से सांड को भगाने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन सांड पुलिसकर्मी पर लगातार हमला किए जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी डंडे से सांड को भगाने की कोशिश कर रहा है. सांड बाइक के सामने खड़ा है और पुलिसकर्मी पर बार बार हमला किए जा रहा है. वहीं पुलिसकर्मी डंडे से मारकर सांड को भगा रहा है , लेकिन सांड बाइक के सामने से हटने का नाम ही नहीं ले रहा है.
सांड का हमला देख आसपास के कुछ लोग पुलिसकर्मी की मदद के लिए जुट जाते है. इसी बीच एक शख्स डंडा लेकर सांड के मुंह पर मारता है, लेकिन सांड ने युवक को भी नहीं छोड़ा और उस पर भी हमला कर दिया. एक खंबे के तरफ घूमते हुए पुलिसकर्मी और युवक ने खुद की जान बचाई.
वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का है. वहीं इस वीडियो को एक यूजर ने X अकाउंट पर शेयर किया है. जिसको अभी तक 2 लाख लोगों ने देखा है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर कमेंट्स भी कर रहे है. एक ने लिखा है कि पुलिसवाले को शायद ये नहीं पता कि ये ‘आम इंसान’ नहीं है जो उनकी मार खाकर रह जाएंगे. ये आवारा सांड है, पलट के जवाब जरूर देगा.
वहीं दूसरे ने लिखा है कि ये लोग जानबूझकर सांड को परेशान कर रहे हैं, छेड़ने की आखिर क्या जरूरत है? एक ने लिखा कि जानवरों के सिर पर नहीं मारना चाहिए, वरना वो अपना आपा खो के कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाएगा. एक अन्य ने लिखा कि अगर सांड ने पलट के जवाब दे दिया तो बाइक टूट जाएगी.
ये भी पढ़ें: बेटी के कमरे से आ रही थी अजीब तरह की आवाज… अंदर जाकर मां देखी, तो उड़ गए होश…
ये भी पढ़ें: कॉलेज फेस्ट में डांस करते-करते लड़की ने उतार दी टी शर्ट, वीडियो वायरल
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…