Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पोलर बियर को आई नींद, तो लेने लगा झपकी, वीडियो देखकर  छूट जाएगी हंसी…

पोलर बियर को आई नींद, तो लेने लगा झपकी, वीडियो देखकर  छूट जाएगी हंसी…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमें जानवरों के वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिसे देखकर हमें नॉलेज भी मिलता हैं. वहीं इस समय इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोलर बियर को जोर की नींद आ रही है और वो झपकी ले रहा है.   लोगों ने किया पसंद   […]

Advertisement
polar bear
  • August 5, 2024 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमें जानवरों के वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिसे देखकर हमें नॉलेज भी मिलता हैं. वहीं इस समय इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोलर बियर को जोर की नींद आ रही है और वो झपकी ले रहा है.

 

लोगों ने किया पसंद

 

पोलर बियर का इस अंदाज को देखने के बाद लोगों ने काफी पसंद किया. बता दें कि इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. साथ ही साथ कैप्शन में लिखा  गया है कि मैं बस यही चाहता हूं कि हर कोई इस नींद में डूबे ध्रुवीय पोलर बियर को देखें. वहीं इस वीडियो को शेयर करने के बाद से 2 मिलियन लोग देख चुके हैं.

 

 

पोलर बियर ने ली झपकी

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक खेत में पोलर बियर सोया हुआ है और उसे बार-बार झपकी आ रही है. ये सिलसिला उसका चलता ही रहता है. पोलर बियर का ये अंदाज देखने में काफी क्यूट लग रहा है. कई यूजर तो देखने के बाद कमेंट भी किए हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: छाता लेकर जा रहा था शख्स, तभी गिर पड़ी दीवार, बाल-बाल बची जान…

 

Advertisement