नई दिल्ली: दुनिया में कई तरह के पक्षी पाए जाते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका पसंदीदा भोजन सांप है. अमेरिका और मेक्सिको में पाए जाने वाले रोडरनर नाम की पक्षी किसी भी चीज को अपना निवाला बना लेते हैं, यहां तक कि जहरीले सांप […]
नई दिल्ली: दुनिया में कई तरह के पक्षी पाए जाते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका पसंदीदा भोजन सांप है. अमेरिका और मेक्सिको में पाए जाने वाले रोडरनर नाम की पक्षी किसी भी चीज को अपना निवाला बना लेते हैं, यहां तक कि जहरीले सांप को भी नहीं छोड़ते है. इस पक्षी का पसंदीदा भोजन रैटल स्नेक है. दो मीटर तक के लंबे सांप को चंद सेकंड में मौत के घाट उतार देते हैं.
आपको बता दें कि रोडरनर कोयल की प्रजाति के हैं, लेकिन रंग-रूप उससे अलग दिखते हैं. इस दुनिया में रोडरनर की दो प्रजातियां पाई जाती हैं. इसमें पहला ग्रेटर रोडरनर है, जबकि दूसरा लेसर रोडरनर है. नाम के मुताबिक ग्रेटर रोडरनर की लंबाई दो फीट तक होती है. इसके पंख सफेद और भूरा होता है, जबकि लेसर रोडरनर टैन कलर का होता है. हालांकि दोनों की पूंछ एक जैसी ही होती है.
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर रोडरनर मुख्य रूप से साउथ वेस्टर्न अमेरिका और मेक्सिको में पाए जाते हैं, जबकि लेसर वेस्टर्न मेक्सिको रोडरनर सेंट्रल अमेरिका और साउथ में मिलते हैं. वहीं रोडरनर अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं. ये जमीन पर 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. जैसे ही इन्हें सांप या छिपकली नजर आता है तो तुरंत उसपर झपट पड़ते हैं. सांप को जमीन पर पटक-पटककर जान ले लेते हैं. रोडरनर ज्यादातर समय जमीन पर ही बिताते हैं, क्योंकि वो दौड़कर शिकार करना पसंद करते हैं.
Also read…
Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत