नई दिल्ली: हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जिसका अंदाजा वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक होनहार युवा का टैलेंट देख आनंद महिंद्रा खुद को उनका वीडियो शेयर करने से रोक नहीं पाए. आनंद महिंद्रा गायक राघव सच्चर की प्रतिभा को देख हैरान रह गए, जिन्होंने सिर्फ़ एक मिनट में 11 इंस्ट्रूमेंट बजाएं.
वहीं गायक राघव सच्चर के परफॉर्मेंस का एक वीडियो आनंद महिंद्रा ने एक्स पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने साल 2001 की हिट गाने ‘दिल चाहता है’ पर बेहतर परफॉर्मेंस की है. वह अलग-अलग इंट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करते हुए कमाल की धुन बजाते हैं. इस वीडियो में राघव सच्चर सैक्सोफोन और बांसुरी पकड़े हुए ‘दिल चाहता है’ गाने पर धुन बजाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में वह सहजता से बैंजो बजाने, सीटी बजाने और कई अन्य इंट्रूमेंट्स को स्विच करते हुए नजर आते हैं. उनकी पूरी परफॉर्मेंस किसी ऑडियो ट्रीट से कम नहीं है.
वहीं इस पर आनंद महिंद्रा ने प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए और कहा कि आपकी तरफ से यह बहुत बड़ी प्रशंसा है. महिंद्रा महिंद्रा की तरह कई अन्य यूजर्स ने राघव सच्चर की तारीफ की, जिनमें से एक ने कहा कि मुझे अरबपति से जलन नहीं होती है. मुझे सिर्फ ऐसे व्यक्ति से जलन होती है जो 11 तो दूर, 1 भी वाद्य अगर अच्छी से बजा सकता है तो उससे जलन होता है. एक अन्य ने लिखा कि 1 मिनट में 11 वाद्य जो अनंत प्रतिभा.
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…