Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 1 मिनट में बजाए 11 इंस्ट्रूमेंट, कलाकार के बेहतरीन परफॉर्मेंस देख आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

1 मिनट में बजाए 11 इंस्ट्रूमेंट, कलाकार के बेहतरीन परफॉर्मेंस देख आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

नई दिल्ली: हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जिसका अंदाजा वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है

Advertisement
Raghav Sachar
  • September 2, 2024 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जिसका अंदाजा वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक होनहार युवा का टैलेंट देख आनंद महिंद्रा खुद को उनका वीडियो शेयर करने से रोक नहीं पाए. आनंद महिंद्रा गायक राघव सच्चर की प्रतिभा को देख हैरान रह गए, जिन्होंने सिर्फ़ एक मिनट में 11 इंस्ट्रूमेंट बजाएं.

खास टैलेंट

वहीं गायक राघव सच्चर के परफॉर्मेंस का एक वीडियो आनंद महिंद्रा ने एक्स पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने साल 2001 की हिट गाने ‘दिल चाहता है’ पर बेहतर परफॉर्मेंस की है. वह अलग-अलग इंट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करते हुए कमाल की धुन बजाते हैं. इस वीडियो में राघव सच्चर सैक्सोफोन और बांसुरी पकड़े हुए ‘दिल चाहता है’ गाने पर धुन बजाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में वह सहजता से बैंजो बजाने, सीटी बजाने और कई अन्य इंट्रूमेंट्स को स्विच करते हुए नजर आते हैं. उनकी पूरी परफॉर्मेंस किसी ऑडियो ट्रीट से कम नहीं है.

लोगों ने की तारिफ

वहीं इस पर आनंद महिंद्रा ने प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए और कहा कि आपकी तरफ से यह बहुत बड़ी प्रशंसा है. महिंद्रा महिंद्रा की तरह कई अन्य यूजर्स ने राघव सच्चर की तारीफ की, जिनमें से एक ने कहा कि मुझे अरबपति से जलन नहीं होती है. मुझे सिर्फ ऐसे व्यक्ति से जलन होती है जो 11 तो दूर, 1 भी वाद्य अगर अच्छी से बजा सकता है तो उससे जलन होता है. एक अन्य ने लिखा कि 1 मिनट में 11 वाद्य जो अनंत प्रतिभा.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि

Advertisement