Advertisement

प्लास्टिक की चीनी? वायरल वीडियो ने मचाई खलबली, जानें सच्चाई

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्लास्टिक से चीनी बनाई जा रही है। यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @Modified_Hindu9 नाम के हैंडल से पोस्ट […]

Advertisement
Plastic sugar Viral video created panic know the truth
  • June 26, 2024 10:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्लास्टिक से चीनी बनाई जा रही है। यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @Modified_Hindu9 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।

वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पिघली हुई प्लास्टिक को एक प्रोसेस के तहत ‘चीनी के क्रिस्टल’ का आकार दिया जा रहा है। वीडियो को देखकर यह इतना असली चीनी जैसा लगता है कि लोग आसानी से कन्फ्यूज हो सकते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- “प्लास्टिक से बन रही है नकली चीनी।”

देखे वायरल वीडियो

सच्चाई क्या है?

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि सच्चाई कुछ और ही है। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बताया कि यह चीनी नहीं बल्कि प्लास्टिक के दाने हैं, जो असल में चीनी से भी महंगे होते हैं! जो रियलिटी में चीनी से बहुत महंगे होते हैं! 25 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख 92 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा- “यह चीनी नहीं है, यह प्लास्टिक रिसाइकिल के दाने हैं… भ्रम पैदा न करो।” दूसरे यूजर ने लिखा- “अरे भाई, ये शक्कर नहीं, प्लास्टिक का दाना है। मैं खुद इस लाइन में हूं और इसकी 1 किलो की कीमत में 2 किलो शक्कर आएगी। अब ऐसा कौन बेवकूफ होगा 100 रुपये का माल 40 रुपये में देगा।” तीसरे यूजर ने लिखा “प्लास्टिक दाना 85 रुपये किलो बिकेगा तो ये 38 रुपये किलो की चीनी बनाकर क्यों बेचेंगे। कौन बेवकूफ हैं ये लोग।”

 

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन डेटिंग का खतरनाक खेल, क्लब ले जाकर युवक से 37 हजार की ठगी

 

Advertisement