ट्रैफिक के बीच हाईवे पर हुई प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग, लोगों ने की तारीफ़

नई दिल्ली, हाल ही में एक पायलट ने व्यस्त सड़क पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी. यह पूरी घटना विमान के अंदर रखे विंग कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे अब स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बहुत ही कम समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही […]

Advertisement
ट्रैफिक के बीच हाईवे पर हुई प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग, लोगों ने की तारीफ़

Aanchal Pandey

  • July 10, 2022 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, हाल ही में एक पायलट ने व्यस्त सड़क पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी. यह पूरी घटना विमान के अंदर रखे विंग कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे अब स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बहुत ही कम समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें यह हैरान करने वाला मामला अमरीका के कैरोलिना का है.

इसलिए करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बीते 3 जुलाई की है. यहां पायलट विंसेट फ्रेजर एकल इंजन वाला विमान उड़ा रहे थे, प्लेन में विंसेट के साथ उनके ससुर भी थे. अचानक इंजन ने काम करना बंद कर दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने अथॉरिटी को दी, अथॉरिटी ने उन्हें सेफ लैंडिंग की सलाह देते हुए आसपास सख्त सतह या सड़क पर लैंडिंग करवाने की बात कही.

पास में ही नॉर्थ कैरोलिना का फोर लेन हाइवे था, यहीं विंसेट ने लैंडिंग करवाने की सोची. अथॉरिटी और पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि ये बहुत ही रिस्की है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि विमान सड़क पर लैंड करने से पहले हवा में था और वहीं बिजली के तार थे, जिनसे बचाव करना जरूरी था. वरना पलक झपकते ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इसके अलावा नीचे सड़क पर गाड़ियां लगातार आ-जा रही थीं, उन्हें बचाना भी जरूरी था, वहीं जब प्लेन की हाईवे पर लैंडिंग हुई तो हाईवे पर मौजूद लोग भी अचानक विमान को देखकर समझ नहीं पा रहे थे कि माजरा क्या है.

अधिकारियों ने इस लैंडिंग के लिए पायलट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी बहुत सी चीजें थीं, जो विनाशकारी हो सकती थीं. हालांकि, फ्रेजर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सफल लैंडिंग की. बता दें पायलट फ्रेजर मरीन सेवा में रहे हैं और उन्हें प्लेन उड़ाने का कोई ख़ास अनुभव नहीं था.

 

महाराष्ट्र: मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, कहा- आरे की लड़ाई मुंबई की लड़ाई है

Advertisement