उड़ान के दौरान खुला विमान का दरवाजा, बाल-बाल बची महिला की जान, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर आप कई तरह की रील देखते ही होगें. उन्हीं में से कुछ रील ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हमें काफी मजा आता है, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जो हमें सोच में डाल देती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. तो […]

Advertisement
उड़ान के दौरान खुला विमान का दरवाजा, बाल-बाल बची महिला की जान, देखें वीडियो

Zohaib Naseem

  • June 25, 2024 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर आप कई तरह की रील देखते ही होगें. उन्हीं में से कुछ रील ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हमें काफी मजा आता है, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जो हमें सोच में डाल देती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं.

तो बता दें कि इस समय भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, डच पायलट नरीन मेलकुमजान ने इंस्टाग्राम पर आसमान में हुई दुर्घटना का वीडियो शेयर किया है. हालांकि, इस हादसे में वह बाल-बाल बच गईं.

 

नरीन मेलकुमजा ने क्या कहा?

 

उन्होंने सभी पायलटों को सुरक्षित उड़ान भरने की मशवरा दी. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले वह एरोबैटिक ट्रेनिंग कर रही थी. उस समय वो एक्स्ट्रा 330LX विमान को उड़ा रही थीं.

जैसे ही वो आसमान के ऊंचाई पर पहुंचीं, तो विमान की कैनोपी खुल गई और टूट गई. उन्होंने उसे बंद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बंद नहीं हो पाया. यह उड़ान उनके लिए बेहद कष्टदायक अनुभव था.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narine Melkumjan (@narinemelkumjan)

 

 लैंड कर लिया

 

उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने कोच को दी. उस दौरान उन्हें विमान को लैंड नहीं करने की सलाह दी गई थी. गनीमत रही कि किसी तरह उन्होंने सुरक्षित जमीन पर लैंड कर लिया. हालांकि इस हादसे के दौरान, वो बुरी तरह जख्मी हो गई और उन्हें ठीक होने में आठ घंटे लगे.

 

 

ये भी पढ़ें: Video: देहरादून की गुफा में फंसे हजारों लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

 

Advertisement