नई दिल्ली: हर इंसान के पास कुछ ना कुछ ऐसी प्यारी चीज होती है जिसे वे खुद से अलग करने के बारे में कभी नहीं सोचते हैं. इसी तरह कुछ लोगों के लिए उनके पालतू जानवर सबसे ज्यादा प्रिय होते हैं और पूरे दिन उनके साथ रहकर समय बिता लेते हैं. इस स्थिति में अपने पालतू जानवरों को किसी भी कीमत पर अपने से दूर करना नहीं चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग कठोर दिल के होते हैं जो कितना भी क्यों ना प्रिय चीज हो उसे दूर कर देते हैं. एक ऐसे ही मामला अमेरिका से सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपनी नई गाड़ी की शौक को पूरा करने के लिए चार पिटबुल पप्पी को शोरूम मालिक के हवाले कर दिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर के रहने वाला एक व्यक्ति के पास चार पिटबुल डॉग थे और उन्हें बेहद प्यार करता था. एक दिन अचानक उसे लग्जरी खरीदने का ख्याल दिमाग में आया और कार खरीदने के लिए पैसे कम पड़े तो पति-पत्नी दोनों मिलकर शोरूम गए। इसके बाद कार शोरूम मालिक से पालतू पिटबुल डॉग को डाउनपेमेंट के तौर पर देने की बात कर आए. हैरान की बात यह है कि इस बात पर कार शोरूम के मालिक भी राजी हो गया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @pubity नाम के यूजर ने एक तस्वीर अपलोड किया है. अपलोड किए गए इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पति-पत्नी अपनी नई कार के साथ शोरूम के सामने दिखाई दे रहे हैं. कार के सामने एक पिंजरे में चारों पिटबुल डॉग बैठे हुए हैं और इन्हीं कुत्तों को डाउनपेमेंट के रूप में कार शोरूम के मालिक को दिया है और लग्जरी निसान अल्टिमा कार खरीदी है. ट्विटर पर शेर होने के बाद इस तस्वीर को अबतक 12 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और 100 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…