Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • pitbull puppy: अपना शौक पूरा करने के लिए चार पालतू कुत्तों को गिरवी रख खरीद लाया कार

pitbull puppy: अपना शौक पूरा करने के लिए चार पालतू कुत्तों को गिरवी रख खरीद लाया कार

नई दिल्ली: हर इंसान के पास कुछ ना कुछ ऐसी प्यारी चीज होती है जिसे वे खुद से अलग करने के बारे में कभी नहीं सोचते हैं. इसी तरह कुछ लोगों के लिए उनके पालतू जानवर सबसे ज्यादा प्रिय होते हैं और पूरे दिन उनके साथ रहकर समय बिता लेते हैं‌. इस स्थिति में अपने […]

Advertisement
pitbull puppy: अपना शौक पूरा करने के लिए चार पालतू कुत्तों को गिरवी रख खरीद लाया कार
  • April 25, 2023 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हर इंसान के पास कुछ ना कुछ ऐसी प्यारी चीज होती है जिसे वे खुद से अलग करने के बारे में कभी नहीं सोचते हैं. इसी तरह कुछ लोगों के लिए उनके पालतू जानवर सबसे ज्यादा प्रिय होते हैं और पूरे दिन उनके साथ रहकर समय बिता लेते हैं‌. इस स्थिति में अपने पालतू जानवरों को किसी भी कीमत पर अपने से दूर करना नहीं चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग कठोर दिल के होते हैं जो कितना भी क्यों ना प्रिय चीज हो उसे दूर कर देते हैं. एक ऐसे ही मामला अमेरिका से सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपनी नई गाड़ी की शौक को पूरा करने के लिए चार पिटबुल पप्पी को शोरूम मालिक के हवाले कर दिए।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर के रहने वाला एक व्यक्ति के पास चार पिटबुल डॉग थे और उन्हें बेहद प्यार करता था. एक दिन अचानक उसे लग्जरी खरीदने का ख्याल दिमाग में आया और कार खरीदने के लिए पैसे कम पड़े तो पति-पत्नी दोनों मिलकर शोरूम गए। इसके बाद कार शोरूम मालिक से पालतू पिटबुल डॉग को डाउनपेमेंट के तौर पर देने की बात कर आए. हैरान की बात यह है कि इस बात पर कार शोरूम के मालिक भी राजी हो गया.

https://twitter.com/pubity/status/1649774886502498309?s=20

वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @pubity नाम के यूजर ने एक तस्वीर अपलोड किया है. अपलोड किए गए इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पति-पत्नी अपनी नई कार के साथ शोरूम के सामने दिखाई दे रहे हैं. कार के सामने एक पिंजरे में चारों पिटबुल डॉग बैठे हुए हैं और इन्हीं कुत्तों को डाउनपेमेंट के रूप में कार शोरूम के मालिक को दिया है और लग्जरी निसान अल्टिमा कार खरीदी है. ट्विटर पर शेर होने के बाद इस तस्वीर को अबतक 12 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और 100 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement