रहस्यमयी गुलाबी रोशनी से चमका अमेरिका का आसमान, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली : हाल ही में उत्तरी अमेरिका (North America) में आसमान एकदम से गुलाबी दिखाई दिया. गुलाबी रोशनी की एक तेज किरण तारों से भरे आसमान के बीच आकाश को चीरती हुई निकली. तारों की निगरानी करने वालों ने इस रहस्यमयी रोशनी का वीडियो बनाया और तस्वीरों को भी कैद कर लिया. इसे देख कर नॉर्दन लाइट्स (Northern Lights) यानी अरोरा (Aurora) का अनुभव हो रहा है. लेकिन ये लाइट्स तो कुछ और हैं.

वैज्ञानिकों के लिए है रहस्य

उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी कनाडा के आसमान में पिछले रविवार कुछ अलग प्राकृतिक घटना देखने को मिली. पहले तो वैज्ञानिकों को ये नॉर्दन लाइट्स लगीं. लेकिन ऐसा नहीं था जादुई नजारे की इन लाइट्स को दरअसल स्टीव (STEVE) बोलते हैं. जिसका पूरा नाम स्ट्रॉन्ग थर्मल एमिशन वेलोसिटी एनहैंसमेंट (Strong Thermal Emission Velocity Enhancement) है.

नहीं पता कारण

STEVE या गुलाबी रोशनी आमतौर पर गुलाबी रंग की तेज लहर होती हैं. जिसके आस-पास हरे रंग की रोशनी बनते भी देखा जा सकता है. नॉर्दन लाइट्स की तरह ये सौर तूफान के आवेषित कणों से नहीं बनती हैं बल्कि इसके बनने के पीछे कोई और कारण हैं. हालांकि अब तक वैज्ञानिक इनके बनने की प्रक्रिया को ढंग से समझ नहीं पाए हैं. आसमान में चमकने वाली इन रोशनियों को दो तरह से बांटा गया है. पहला- एयरग्लो (Airglow) और दूसरा अरोरा (Aurora) है.

पहले भी दिखाई दी थीं वही रोशनी

आमतौर पर अरोरा ध्रुवीय इलाकों में ही देखने के लिए मिलती हैं. लेकिन स्टीव रोशनियां इन दोनों ही कैटेगरी में नहीं आता. यह रोशनी वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य के समान है. कई बार ये अरोरा जोन के बाहर होती हैं तो कई बार ये अरोरा यानी नॉर्दन लाइट्स जैसा ही होता है. वैज्ञानिक ये बात समझ चुके हैं कि ये अरोरा नहीं होता. वैज्ञानिकों को सिर्फ इतना पता है कि STEVE में आयन (Ions) सुपरसोनिक गति से चलते हैं. ये आमतौर पर गुलाबी रंग के दिखाई देते हैं और इनके चारों ओर हरे रंग की रोशनी बनती-बिगड़ती रहती है. साल 2015-16 में फेसबुक (Facebook) पर कुछ लोगों ने पहली बार वर्टिकल अरोरा जैसी रोशनी को देखा था और अब ये फिर देखी गईं. लेकिन अब तक वैज्ञानिक इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

AuroraNorth AmericaNorthern LightsPink LightPink Light BeamPink Light In Sky of North America got viral again called STEVEPink Light In Sky of North America रहस्यमयी गुलाबी रोशनी से चमका अमेरिका का आसमानSolar StormSTEVEStrong Thermal Emission Velocity Enhancement
विज्ञापन