Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पायलट को आई नींद, आधे घंटे तक लटका रहा विमान, दो देशों में मचा हड़कंप

पायलट को आई नींद, आधे घंटे तक लटका रहा विमान, दो देशों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली, ट्रेन में आपने लोको पायलट के सोने के बारे में तो सुना ही होगा, अब विमान में पायलट और को पायलट के सोने की खबर सामने आ रही है. पैसेंजर्स से भरी एक प्लेन को उड़ा रहे कैप्टन को ज़ोरों की नींद आ गई, जिसके चलते विमान से 10 मिनट तक संपर्क नहीं […]

Advertisement
पायलट को आई नींद, आधे घंटे तक लटका रहा विमान, दो देशों में मचा हड़कंप
  • May 30, 2022 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, ट्रेन में आपने लोको पायलट के सोने के बारे में तो सुना ही होगा, अब विमान में पायलट और को पायलट के सोने की खबर सामने आ रही है. पैसेंजर्स से भरी एक प्लेन को उड़ा रहे कैप्टन को ज़ोरों की नींद आ गई, जिसके चलते विमान से 10 मिनट तक संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद उच्च अधिकारियों को टेररिस्ट हाईजैक की आशंका हुई और फाइटर जेट को तैयार किया गया.

इस तरह हुई घटना

मामला इटली का है, जहाँ पायलट इटली के स्टेट एयरलाइंस के लिए काम करते थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ITA Airways AZ609 पैसेंजर फ्लाइट के दोनों पायलट 30 अप्रैल को न्यूयॉर्क से रोम जाते वक्त Airbus 330 को नियंत्रित करते वक़्त सो गए थे. खबरों की मानें तो, प्लेन का को-पायलट तय प्रक्रिया के मुताबिक ‘कंट्रोल्ड रेस्ट’ ले रहा था, लेकिन तब कैप्टन को जागते रहना था, उस समय प्लेन ऑटोपायलट मोड में था और 10 मिनट तक कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था.

फ्रांस के अधिकारियों ने दो फाइटर जेट को भी तैयार रहने को कहा था ताकि उसे वह पैसेंजर प्लेन के नजदीक भेजकर पायलट की स्थिति का जायज़ा ले सके, इस दौरान रोम के अधिकारियों ने भी प्लेन से संपर्क करने की कोशिश की. 10 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद पायलट ने आखिर में जवाब दिया. तब समय से 20 मिनट पहले ही प्लेन रोम में लैंड होने वाला था. वहीं ITA Airways के इंटरनल जांच में कैप्टन को दोषी बताकर उन्हें निकाल दिया गया है.

बता दें, इससे पहले ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया था, जहाँ कचौड़ी खाने के लिए लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी थी. लोको पायलट लगभग आधे घंटे तक लापता था, आधे घंटे तक ट्रेन रुकी हुई थी.

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement