Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सड़कों पर फूड स्टॉल लगाया हुआ है PhD स्कॉलर, देखने के बाद जाग उठेंगे सोए हुए अरमान

सड़कों पर फूड स्टॉल लगाया हुआ है PhD स्कॉलर, देखने के बाद जाग उठेंगे सोए हुए अरमान

नई दिल्ली: उच्च शिक्षा और खास तौर पर पीएचडी तक का सफर हर कोई के बस की बात नहीं होती है. परिवार की जिम्मेदारियों और आर्थिक दबाव के अलावा पढ़ाई में इस लेवल तक इंटरेस्ट नहीं रखने की वजह से भी काफी लोग पीजी या डिप्लोमा से आगे नहीं जाते हैं.   स्टोरी चर्चा में […]

Advertisement
PhD scholar has set up a food stall on the streets, after seeing this the sleeping Arman will wake up.
  • September 5, 2024 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: उच्च शिक्षा और खास तौर पर पीएचडी तक का सफर हर कोई के बस की बात नहीं होती है. परिवार की जिम्मेदारियों और आर्थिक दबाव के अलावा पढ़ाई में इस लेवल तक इंटरेस्ट नहीं रखने की वजह से भी काफी लोग पीजी या डिप्लोमा से आगे नहीं जाते हैं.

 

स्टोरी चर्चा में है

 

वहीं कुछ को इतना जुनून होता है कि, वो विषम परिस्थितियों को भी पलटने में कामयाब हो जाते हैं. हालांकि ऐसी शख्सियत दूसरे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक ऐसी ही स्टोरी चर्चा बटोर रही है. चेन्नई का एक पीएचडी स्कॉलर पढ़ाई के साथ-साथ फूड स्टॉल लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को बरकरार रखता है.

 

 

फूड स्टॉल लगाया है

 

फूड स्टॉल चलाने वाले चेन्नई के एक पीएचडी स्कॉलर का वीडियो क्लिप इन दिनों एक्स पर खूब चर्चा हो रहा है. एसआरएम यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के साथ-साथ वीडियो में नजर आ रहा लड़का चेन्नई की सड़कों पर फूड स्टॉल भी लगात है वीडियो में वह अमेरिकी फूड व्लॉगर को बताता है कि उसके कई रिसर्च आर्टिकल भी पब्लिश हो चुके  हैं, जिन्हें गूगल पर आसानी से खोजा जा सकता है. अमेरिकी फूड व्लॉगर जैसे ही यह बात सुनता है, वैसे ही इम्प्रेस हो जाता है और मदद के तौर पर उसे कुछ पैसे भी देता है.
लोगों ने किया कमेंट

 

लोगों ने किया कमेंट

 

फंडामेंटल इंवेस्टर नाम के एक्स अकाउंट से यह वीडियो क्लिप शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि, ऐसी कहानियां सब लोगों के साथ शेयर करना जरूरी है. वहीं इस पोस्ट को अब तक 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि वहीं यूट्यूबर मरीन बीच पर गया और वहां के एक दुकान में कॉर्न खाया था. वहां पर एक लड़की अपनी मां की मदद कर रही थी और साथ में कॉलेज भी जाती थी. तमिलनाडु में आप कई छात्रों को पार्ट टाइम जॉब करते हुए और अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति में मदद करते हुए दिखेंगे.

 

 

ये भी पढ़ें: 11 फुट का एक विशालकाय कोबरा सांप घुसा घर के अंदर, लोगों के बीच मचा हड़कंप, देखें वीडियो

 

Advertisement