Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Husband Finds Wife With Other Man on Google Map: गूगल मैप के जरिए खुला पत्नी की बेवफाई का राज, पति ने दिया तलाक

Husband Finds Wife With Other Man on Google Map: गूगल मैप के जरिए खुला पत्नी की बेवफाई का राज, पति ने दिया तलाक

Husband Finds Wife With Other Man on Google Map: एक ऐसा मामला सामने आया है जहां टेक्नोलॉजी की वजह से पति पत्नी का तलाक हो गया. पति को पत्नी की बेवफाई का पता गूगल मैप्स के जरिए पता चला तब पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. यह मामला जैसा ही सामने आया तो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

Advertisement
Husband divorces Google Maps
  • October 11, 2018 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों तकनीक ने जहां लोगों की जिंदगी को सरल बनाया है तो वहीं इस बीच एक खबर सामने आई है जहां पति-पत्नी का तलाक का वजह बनी है यही टेक्नोलॉजी. जी हां पेरू के रहने वाले एक कपल का गूगल मैप्स की वजह से तलाक हो गया है. वहीं गूगल मैप्स जिसकी मदद से आप रास्ता खोजते हैं. इसी ऐप की वजह से पति को पता चला कि उसकी पत्नी बेवफा निकली जिसके बाद पति ने पत्नी को तलाक दे दिया.

ये है मामला
यह मामला पेरू की राजधानी लिमा का है. जहां पति ने अपनी पत्नी को गूगल मैप की मदद से किसी दूसरे पुरुष के साथ देख लिया जिसके बाद उसने झल्ला कर पत्नी को तलाक दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पति ने गूगल मैप पर रास्ता तलाश रहा था तभी उन्हें एक महिला को देखा. जब पति ने गौर किया तब पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी है. मीडिया के अनुसार पति ने पत्नी ने इस विषय पर बात की.

https://www.youtube.com/watch?v=saIa15QpnVY

जब पत्नी घर आई तो पति ने शांति से इस बारे में बात की तो महिला ने बातों को गोल गोल किया. जिसके बाद गूगल मैप से ली तस्वीर पति ने पत्नी को दिखाई. जिसके बाद मजबूर पत्नी को अफेयर की बात मान ली. मीडिया के जरिए सामने आई उस फोटो में महिला ने प्रेमी के साथ चेयर पर बैठी थी जिसमें प्रेमी प्रेमिका के गोदी में सिर रख कर बैठा था. यह मामला जैसा ही सामने आया तो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

FryDay Movie Review: हंसा हंसा के पागल कर देगी गोविंदा और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे

दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोगों का चाकुओं से गोदकर हत्या, एक घायल

Tags

Advertisement