Periods: बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पीरियड्स के बारे में दी ऐसी जानकारी, लोगों ने की तारीफ

Periods: हमारे देश में पीरियड्स (Periods) या मासिक धर्म को टैबू माना जाता है. कम ही लोग इस बातचीच करते हैं. ऐसी हालत में अगर आज के युवा लड़के कुछ जागरुता फैला रहे हैं तो बड़ी बात है. ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ […]

Advertisement
Periods: बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पीरियड्स के बारे में दी ऐसी जानकारी, लोगों ने की तारीफ

Mohd Waseeque

  • May 8, 2024 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Periods: हमारे देश में पीरियड्स (Periods) या मासिक धर्म को टैबू माना जाता है. कम ही लोग इस बातचीच करते हैं. ऐसी हालत में अगर आज के युवा लड़के कुछ जागरुता फैला रहे हैं तो बड़ी बात है. ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल

जो वीडियो इंस्टाग्राम @anishbhagatt पर शेयर की गई है उसके मुताबिक वीडियो में एक बड़ा भाई अनीष छोटे भाई ध्रुव के बर्थडे पर कहीं से पिक करने पहुंचता है और उसको सरप्राइज देता है और फिर अपने भाई से पूछता है- क्या तुम्हें पीरियड्स (Periods) के बारे में जानकारी है? ध्रुव कहता है- नहीं.

भाई को पीरियड के बारे में दी जानकारी

ध्रुव वह कार में बैठे- बैठे उसे समझाता है कि क्योंकि तुम अब बड़ हो गए हो तो तुम्हें पीरियड्स (Periods) के बारे में जानकारी होनी चाहिए. और वह उसे यह भी समझाता है कि कैसे लड़कियों और महिलाओं को हर महीने रक्त स्त्राव और क्रैम्प से गुजरना पड पड़ता है. भाई के द्वारा ध्रुव को दी गई यह खास जानकारी ही उसका बर्थडे सरप्राइज होता है ताकि वह बढ़ती उम्र में कभी कहीं से इसके बारे में कोई गलत जानकारी न ले ले.

पीरियड में होता है लड़कियों को दर्द

ध्रुव भाई से सवाल करता है कि क्या लड़कियों को पीरियड्स (Periods) में दर्द भी होता है? तो भाई उसे समझाते हुए कहता है- बिल्कुल होता है और हमें एक मर्द के रूप में लड़कियों की मदद करनी चाहिए.और फिर अनीष उसे बेझिझक होकर पैड खरीदने के लिए मेडिकल शॉप पर भेजता है.

सोशल मीडिया पर 18.5 मिलियन लोगो ने देखा

जिसके बाद अनीष के सिखाने पर ध्रुव कहता है- मैं वादा करता हूं कि अपने आसपास लड़कियों को सुरक्षित महसूस कराऊंगा.सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अनीष के इस वीडियो पर 18.5 लोग देख चुके हैं और 13 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और इसको लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अनीष की तारीफ भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या पीरियड्स में चॉकलेट चाहिए? जानें एनसीबीआई की स्टडी ने क्या कहा

Advertisement