बच्चों का अनाप-शनाप नाम रखने वाले लोग सावधान! अदालत को पता चला तो जीवनभर झेलना पड़ेगा

नई दिल्ली: ब्राजील के कोर्ट में अजीब गरीब मामला सामने आया है। जहां पर एक ब्लैक कपल ने अपने बच्चे का ऐसा नाम रख देतें हैं जिसको लेकर काफी बखेड़ा खड़ा हो जाता है। कोर्ट ने कपल को वो नाम रखने के लिए मना कर दिया। आइए जानते हैं ऐसा क्या हैं वो नाम जिसको लेकर कपल को कोर्ट के चक्कर काटने पड़े।

नाम पर मचा बवाल

मिस्र के 25वें महान अश्वेत किंग (नूबिया) के नाम पर एक ब्लैक कपल अपने बच्चे का नाम रखना चाहते थे। परंतु कोर्ट ने कपल को ऐसा नाम रखने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार कैटरीना और डानिल्लो प्रीमोला जो कि ब्राजील के मिनास गेरैस के रहने वाले हैं उनकी इच्छा थी कि वह अपने बच्चे का नाम मिस्र के 25वें अश्वेत राजा के नाम पर रखें। प्रिमोला का कहना है कि हमें 2023 रियो डी जेनेरो कार्निवल की एक थीम सॉन्ग के दौरान अपने बच्चे का नाम रखने का आइडिया आया था। इसके बाद हमने हमने पिये की कहानी पढ़ी। उस कहानी के अनुसार वह एक नूबियन वॉरियर थे। मिस्र को जीत कर पहले उन्होंने अश्वेत फिरौन का दर्जा प्राप्त किया था। इसलिए अपने बेटे का नाम हमने उनके नाम पर रखने का सोचा।

कोर्ट ने लगाया प्रतिबंद

जज ने नाम की स्पेलिंग और उच्चारण को देखने के बाद नाम रखने के फैसले पर रोक लगा दी। इस मामले में कोर्ट का कहना है कि इसकी वजह से आपके बच्चे का जीवन भर माजाक बनता रहेगा। इसके बाद प्रिमोला ने आगे कहा कि पिये अश्वेत लोगों के इतिहास के सबसे मजबूत योद्धा थे। हम अपने बेटे का नाम यह रखकर एक उदाहरण पेश करना चाहते थे। परंतु कोर्ट का ऐसा मानना है कि नाम के उच्चारण के कारण बच्चे को जीवन भर उपहास का सामना करना पड़ सकता है। प्रिमोला ने आगे कहा कि बुलींग को इससे रोका जा सकता है, बल्कि समाज की अज्ञानता को दूर करके रोका जा सकता है। जानकारी के अनुसार पुर्तगाली शब्द “प्लीए” मिलता-जुलता है इस नाम का उच्चारण। इसका अर्थ है कि बैले डांस-स्टेप्स।

Also Read…

कमजोर हुए मोदी का तख्तापलट कर PM बनें गडकरी! राहुल गांधी देंगे खुला समर्थन!

आलू-प्याज की नहीं भारत के इस गांव में लगती है दुल्हनों की मंडी, जानिए क्यों दूर-दूर से आते हैं लोग

Tags

courtinkhabarrandom namesrest of your lifesufferToday News
विज्ञापन