नई दिल्ली। वैसे तो आए दिन बाइक एक्सीडेंट की खबरे आती रहती हैं और इनमें से कुछ बहुत ही भयंकर होते हैं। सोशल मीडिया पर भी बाइक एक्सीडेंट की दिल को दहला देने वाली वीडियो दिखाई देती हैं। इन घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट लगाने की सलाह दी जाती है। यही नहीं हेलमेट न लगाने वालों पर जुर्माना भी लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये हेलमेट बनते कैसे हैं? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर हेलमेट को बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप ये देख सकते हैं कि एक हेलमेट को बनने में कितनी मेहनत लगती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Natial drive नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ये दिखाया गया है कि कैसे कारखाने में एक मजदूर हेलमेट बनाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मजदूर सबसे पहले एक ढांचे में काले रंग का एक लिक्विड लगाता है और उसे कलर करता है। इसके बाद वो उसके ऊपर सफेद पेपर चिपका कर उसे सूखने के लिए रख देता है। जिसके बाद इसमें एक गहरे भूरे रंग का लिक्विड डालकर छोड़ दिया जाता है और आखिरी में इस ढांचे के अंदर से हेलमेट को खोल कर निकाला जाता है। इसके बाद इसे साफ करके अंदर पफ और हेलमेट के सामने लगने वाला फाइबर ग्लास लगा दिया जाता है।
बता दें कि अब तक इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यही नहीं बहुत सारे लोग लगातार इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने सेफ्टी को लेकर सवाल उठाए हैं तो वहीं कुछ ने इसका सपोर्ट किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ग्लास फाइबर की एक परत, ये फायदे के लिए है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ये सस्ता है और ये सुरक्षित भी नहीं। जबकि कुछ यूजर्स ने हेलमेट बनाने वाले का सपोर्ट करते हुए कहा, ये लोग अपनी जीविका के लिए जो कर सकते हैं वो कर रहे हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…