Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, मजा ऐसा कि भूल जाएं पानी के पूल को!

यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, मजा ऐसा कि भूल जाएं पानी के पूल को!

गर्मी के मौसम में स्विमिंग पूल का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। हर कोई होटल और रिजॉर्ट में जाकर ठंडक का आनंद लेना चाहता है।

Advertisement
beer swimming pool
  • September 7, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में स्विमिंग पूल का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। हर कोई होटल और रिजॉर्ट में जाकर ठंडक का आनंद लेना चाहता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्विमिंग पूल में पानी की जगह बियर भी हो सकती है? जी हां, आज हम आपको ऐसे बियर स्विमिंग पूल के बारे में बताएंगे, जहां लोग पानी की जगह बियर में नहाने का लुत्फ उठाते हैं।

गर्मी में स्विमिंग पूल का मजा

गर्मी के दिनों में स्विमिंग पूल में नहाने का एक अलग ही मजा होता है। दुनिया भर में लोग गर्मी से बचने के लिए होटल और रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल का रुख करते हैं। ज्यादातर बड़े होटलों और रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल की सुविधा होती है, जहां लोग ठंडे पानी में तैरकर अपनी थकान मिटाते हैं।

बियर के शौकीनों के लिए खास पूल

बियर पीने के शौकीनों की दुनिया में कोई कमी नहीं है। खासकर गर्मियों में लोग बियर पीना खूब पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बियर में नहाया भी जा सकता है? आज हम आपको ऑस्ट्रिया के एक खास स्विमिंग पूल के बारे में बताएंगे, जहां पानी नहीं बल्कि बियर में लोग नहाते हैं।

ऑस्ट्रिया का बियर स्विमिंग पूल

ऑस्ट्रिया के टेरेंट्ज़ नामक जगह पर दुनिया का पहला बियर स्विमिंग पूल है। यहां के शलोस स्टार्केनबर्गर ब्रेवरी में 13 फीट लंबे 7 ऐसे स्विमिंग पूल हैं, जिनमें बियर भरी जाती है। इस अनोखे अनुभव का मजा लेने के लिए आपको करीब 16,518 रुपये चुकाने होते हैं। कहा जाता है कि बियर में नहाने से त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने वाले कैल्शियम और विटामिन मिलते हैं, साथ ही इससे रक्तचाप भी सुधरता है।

एक्सपायरी डेट का रखें ध्यान

बियर खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। आमतौर पर बियर 6 महीने में एक्सपायर हो जाती है। अगर एक्सपायर्ड बियर पी ली जाए, तो इससे फूड प्वाइजनिंग हो सकती है और गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। इस अनोखे बियर स्विमिंग पूल के बारे में सुनकर अगर आप भी वहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस जगह का अनुभव आपको जरूर यादगार लगेगा।

 

ये भी पढ़ें:जब चोरी हो गया था इस देश का पूरा समुद्र तट, लोग भी सुनकर रह गए हैरान

ये भी पढ़ें:युवक ने सांप को मुंह में डालकर दिखाया ऐसा करतब, फटी रह गई लोगों की आंखें

Advertisement