नई दिल्ली: कद का किसी की काबिलियत से कोई लेना देना नहीं होता है. किसी रिसर्च में ऐसा नहीं पाया गया कि कम लंबाई वाले लोगों की क्षमता कम होती है. देश के पूर्व पीएम रहे लाल बहादूर शास्त्री इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है, जिनकी लंबाई मात्र 5.2 फीट थी. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी लंबाई मात्र 3.11 फीट है. पेशे से वो वकील है जिसका नाम हरविंदर कौर है जो पंजाब की रहने वाली है. पहली बार जब आप हरविंदर से मिलेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि कोई बच्चा आ रहा है, लेकिन कोर्ट में हरविंदर कौर की दलीलें सुन होश उड़ जाएंगे.
जब ये कोर्ट में वकीलों के साथ जाती हैं तो साथी अधिवक्ता बहुत ही ध्यान से उसे देखते हैं. कुछ अधिवक्ता तो बच्चा समझकर कंफ्यूज भी हो जाते हैं, लेकिन कोर्ट में हरविंदर कौर जब अपनी बात रखती हैं तो लोग बस उसे देखते रह जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पर @inspirewithraja नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में बताया है कि हरविंदर कौर देश की सबसे छोटी कद वाली महिला वकील हैं जिसकी लंबाई 3.11 फीट हैं. हरविंदर कौर ने वीडियो के जरिए बताया है कि वो जब छोटी थीं तो एयर होस्टेस बनना चाहती थीं, लेकिन कम लंबाई के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया.
हरविंदर कौर ने बताया कि लंबाई बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता बहुत कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इतना ही नहीं, कम लंबाई के कारण लोग इनका मजाक भी उड़ाते थे. इस स्थिति में वो डिप्रेशन का शिकार भी हुईं. हरविंदर कौर ने कहा कि जब मैं वकालत करने के बारे में सोचा, तब भी लोग मेरी योग्यता पर सवाल उठाते थे. इस दौरान मैं मोटिवेशनल वीडियो देखकर खुद को मजबूत बनाती थी.
बिहार: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंचे CBI की टीम पर हमला, थाने में प्राथमिकी दर्ज
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…