नई दिल्ली: आपने किराए के दूल्हे के विषय के बारे में अक्सर सुना होगा, परंतु क्या आपको पता है कि अब किराए पर पत्नी भी मिलने लगी हैं। यह बात मानना मुश्किल है, लेकिन ये सच हैकि अब किराए पर पत्नी मिल सकती है। बता दें कि किराए की पत्नी भारत में नहीं बल्कि भारत के ही एक निकटवर्ती देश में मिलती है। इसके अलावा कुछ और देशों में भी किराए की पत्नी की परम्परा चल रही है।
हम बात कर रहे हैं थाईलैंड की, क्योंकि यहां किराए की पत्नी मिलती है। थाईलैंड का पूरा नाम किंगडम ऑफ़ थाईलैंड है और इसे पुराने जमाने में भारत के लोग श्यामदेश के नाम से जानते थे। थाईलैंड दक्षिण पूर्वी एशिया का देश है। इस बात का तो सभी को पता है कि यहां वेश्यावृत्ति का खूब प्रचलन है और इस देश में मसाज की आड़ में वैश्यावृत्ति होती है। होटल हो या नाईट क्लब, थाईलैंड में हर जगह वैश्या आसानी से मिल जाती हैं। कुछ समय पहले प्रकाशित हुई एक चर्चित किताब में भी इस बात का दावा किया गया है कि थाईलैंड में किराए पर पत्नी मिलती हैं। इतना ही नहीं इस किताब में बताया गया है कि किराए की पत्नी की परम्परा थाईलैंड की बहुत ही पुरानी परम्परा में से एक है।
जानकारी के अनुसार थाईलैंड में पटाया नामक एक शहर है और इसी शहर में लोग किराए पर सुन्दर पत्नी ले सकते हैं। इस प्रकिया को ब्लैक पर्ल या फिर वाइफ ऑन हायर भी कहा जाता है। यह एक तरह का अस्थाई विवाह होता है और इसमें कुछ समय के लिए किसी युवती को पैसे देकर पत्नी बनाया जा सकता है। इसके बाद तय समय तक वह युवती वाइफ के सारे फर्ज अदा करती है। हालांकि, यह प्रथा अब एक व्यवसाय का रूप लेती जा रही है।
प्रकाशित हुई किताब लावर्ट ए इमैनुएल की है. थाई टैबू-द राइज ऑफ वाइफ रेंटल इन मॉडर्न सोसाइटी : एक्सप्लोरिंग लव, कॉमर्स एंड कॉन्ट्रोवर्सी इन थाइलैंड्स वाइफ रेंटल फेनोमेनन में दावा किया गया है कि किराये पर रखने की विवादास्पद प्रथा थाईलैंड में तेजी से अब बढ़ रही है। थाईलैंड में यह आय का एक प्रमुख स्रोत बनती जा रही है। बता दें कि बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने के लिए थाईलैंड आते हैं। देश में दूर दराज और ग्रामीण इलाकों की लड़कियां पैसों के लिए पर्यटकों की रेंटल वाइफ बनती हैं। यह ट्रेंड थाईलैंड के पटाया के रेड लाइट इलाके, बार और नाइट क्लबों से अपना व्यवसाय चलाते हैं। थाईलैंड में यह व्यवसाय के रूप में तेजी से फैल रहा है।
Also Read…
अफगानिस्तान ने भेजा संदेश भारत साथ दे तो पाकिस्तान की औकात बता देंगे!
फडणवीस ही बनेंगे महाराष्ट्र के CM, भाजपा विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने से पहले ही पूरे मिडिल…
चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास को लेकर नया पोस्टर जारी किया है।…
बॉलीवुड का एक मशहूर कपल अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो…
केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि महिला…
केरल के मलप्पुरम जिले में तिरुर के पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान एक हाथी के…