Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पाकिस्‍तान में लोग चला रहे जुगाड़ से काम, डीजल इंजन से शख्स ने चलाई सिलाई मशीन

पाकिस्‍तान में लोग चला रहे जुगाड़ से काम, डीजल इंजन से शख्स ने चलाई सिलाई मशीन

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें जुगाड़ पर काम होते हुए देखकर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे। दरअसल एक शख्स सिलाई मशीन को चलाने के लिए डीजल जनरेटर को हैंडल से चालू करता है। इसके बाद सिलाई मशीन का हैंडव्हील घूमने लगता है और उसके बाद शख्स कपड़ा […]

Advertisement
पाकिस्‍तान में लोग चला रहे जुगाड़ से काम, डीजल इंजन से शख्स ने चलाई सिलाई मशीन
  • September 30, 2024 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें जुगाड़ पर काम होते हुए देखकर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे। दरअसल एक शख्स सिलाई मशीन को चलाने के लिए डीजल जनरेटर को हैंडल से चालू करता है। इसके बाद सिलाई मशीन का हैंडव्हील घूमने लगता है और उसके बाद शख्स कपड़ा सिलना शुरू कर देता है। यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

शख्स ने लगाया देसी जुगाड़

 

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पाकिस्‍तान का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स डीजल जनरेटर के हैंडल को काफी जोर से चालू करता है। इसके बाद डीजल जनरेटर के चालू होते ही सिलाई मशीन का हैंडव्हील घूमने लगता है। सिलाई मशीन के घूमते ही वीडियो में दिख रहा युवक कपड़ा सिलना शुरू कर देता है। शख्‍स ने सिलाई मशीन को डीजल इंजन से चलाकर दिखा दिया। पैर से चलने वाली और हाथ से चलने वाली सिलाई मशीनों से वैसे तो बहुत से लोग परिचित हैं। परंतु आज के समय में कुछ लोग इलेक्ट्रिक मशीन का प्रयोग ज्यादा करने लगे हैं। वीडियो में पाकिस्‍तानी शख्‍स ने दिखाया है कि उसका जुगाड़ बेहद अनोखा और नायाब है।

Also Read…

राहुल को लगा हिजबुल्लाह चीफ के मरने का सदमा! कांग्रेस के इस पूर्व नेता ने अमित शाह को दे डाली नसीहत

वीडियो हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया पर शख्स का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद शख्स के जुगाड़ और टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वीडियो को मलिक जहूर नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम शेयर किया है। कैप्शन में शख्स ने लिखा है कि डीजल इंजन से सिलाई मशीन कैसे शुरू करें, नया प्रयोग। इसके अलावा वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि ‘सिलाई की लागत केवल 300 रुपये है, लेकिन डीजल की लागत 3000 रुपये है।’ एक और यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि 35 लाख का इन्‍वेस्‍टमेंट, 36 लाख का घाटा। कई लोगों ने शख्स को इस बात की जानकारी दी कि डीजल इंजन चलाने की उच्च लागत के कारण यह प्रयोग बेकार साबित होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M Zahoor (@malikzahoor033)

 

Also Read…

मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड, केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा

Advertisement