November 3, 2024
Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बच्ची के रील बनाने पर भड़के लोग, बोले 'ऐसे वीडियो कौन बनाता है भाई'
बच्ची के रील बनाने पर भड़के लोग, बोले 'ऐसे वीडियो कौन बनाता है भाई'

बच्ची के रील बनाने पर भड़के लोग, बोले 'ऐसे वीडियो कौन बनाता है भाई'

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 25, 2024, 9:19 am IST
  • Google News

नई दिल्ली : आज के समय में हर कोई रील बनाकर मशहूर होना चाहता है। इसके लिए आजकल ज्यादातर लोग रील और स्टंट का सहारा लेते हैं ताकि उनका वीडियो जल्द से जल्द वायरल हो जाए। इसके लिए कई बार लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।

हाल के दिनों में ऐसा ही एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है। जहां एक छोटी बच्ची स्कूटी के पीछे बैठकर मजे से रील बनाती नजर आ रही है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। रील का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये हर उम्र के लोगों पर समान रूप से देखने को मिल रहा है। अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए. जहां एक लड़की स्कूटी पर उल्टी बैठी है और अपने पीछे चल रही कार की चमकती डिपर लाइट पर खुशी से रिएक्शन दे रही है., आगे चल रहा शख्स उसे रोकने की बजाय उसका वीडियो बनाने लगता है, जो शेयर होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lokesh Naidu😎 (@lokesh_naidu_46)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की स्कूटी के पीछे बैठकर काफी खुश नजर आ रही है। इस बीच अपने पीछे चल रही कार का चमचमाता डिपर देखकर वह मचलती है और इशारों में अपनी खुशी दिखाने लगती है. इस वीडियो को लोकेश नायडू नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

खबर लिखे जाने तक इसे चार करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘लड़की बहुत प्यारी है लेकिन वो जो कर रही है वो काफी खतरनाक लग रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जो स्कूटर चला रहा है उसे ये समझना चाहिए कि इस तरह से बच्चे को बैठाना काफी खतरनाक है.’ एक और ने लिखा, ‘ऐसे वीडियो कौन बनाता है भाई.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें:-

शादी के दिन भी पढ़ाने पहुंचा शिक्षक, बच्चे हंस-हंस कर हुए लोटपोट

लड़कियां ध्यान से देखें वीडियो, अब थप्पड़ की भी होगी ऑनलाइन डिलीवरी !

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन