September 29, 2024
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्वर्ग में जमीन का सौदा कर रहा पादरी, वीडियो में बताई गई कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान
स्वर्ग में जमीन का सौदा कर रहा पादरी, वीडियो में बताई गई कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

स्वर्ग में जमीन का सौदा कर रहा पादरी, वीडियो में बताई गई कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 3, 2024, 10:27 am IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। परंतु क्या आपने कभी सोशल मीडिया पर किसी वायरल वीडियो में स्वर्ग और नरक का सौदा होते हुए देखा है! आप सोच रहे होंगे की ऐसा सवाल आपसे क्यों पूछा जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा सच में हुआ है। एक वीडियो ऐसा सामने आया है जहां एक पादरी स्वर्ग में जमीन बेच रहा है। पादरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

स्वर्ग की जमीन का हुआ सौदा

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। इसी तरह स्वर्ग में जमीन का सौदा करने वाले पादरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो की लोगों को काफी हैरान कर रहा है। मेक्सिको का यह चर्च अपने अनोखे ऑफर के लिए सुर्खियों में आया हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये वायरल वीडियो मेक्सिको का है। मेक्सिको के इस चर्च का पादरी स्वर्ग में जमीनें बेच रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पादरी स्वर्ग में जमीन की कीमत 100 डॉलर यानी लगभग 8 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर बता रहा है। मजेदार बात यह है कि भगवान के महल के पास भी प्लॉट्स दिलाने की बात को लेकर पादरी लोगों से वादा कर रहा है।

क्या है मामला?

आप सबने स्वर्ग और नर्क से जुड़ी कई बातें सुनी होंगी, परंतु क्या आपने कभी किसी को ये कहते सुना है कि स्वर्ग में भी धरती की तरह ही जमीनों की खरीद-बिक्री होती है? इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दिखाए गए चर्च का नाम इग्लेसिया डेल फाइनल डे लॉस टिमपोस बताया जा रहा है। ये चर्च अब ‘चर्च ऑफ द एंड ऑफ टाइम्स’के नाम से जाना जाता है। इस वीडियो को देख के ऐसा माना जा रहा है कि साल 2017 में भगवान से चर्च के पादरी की एक पर्सनल मीटिंग हुई थी। इस पर्सनल मीटिंग के दौरान उन्हें ये ईश्वरीय स्वीकृति मिली थी कि वो स्वर्ग में जमीनों की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।

कमाए लाखों डॉलर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक पादरी ने अपने मुह पर मास्क लगाया हुआ है। आप देख सकते हैं कि वीडियो में सुनहरी किरणों से घिरा एक आलीशान घर भी दिखाया गया है। इस घर में चार लोगों का एक खुशहाल परिवार रहने के लिए जाता दिखाई दे रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि स्वर्ग में कथित जमीनों को बेचकर चर्च ने साल 2017 से अब तक लाखों डॉलर कमाए हैं। हैरानी की बात यह है कि स्वर्ग में जमीन का सौदा कर रहे पादरी और चर्च अलग-अलग पेमेंट्स मोड से पैसों का भुगतान करने के लिए भी बोल रहे हैं। जिसमें पेपल, गूगल पे, वीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ-साथ कई अन्य फ्लेक्सिबल पेमेंट प्लान भी आते हैं।

क्या है वीडियो की सच्चाई?

जानकारी के मुताबिक यह भी दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वास्तव में एक हास्यास्पद नाटक के तौर पर बनाया गया है। इस वीडियो को एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था। इस पेज पर केवल हंसी-मजाक वाली वीडियो और पोस्ट ही शेयर किए जाते हैं। यह वीडियो पोस्ट होने के बाद अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा किया जा रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर @chude__ नाम की आई़डी से शेयर किया गया है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी काफी मजेदार किए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि कौन मुझे 100 डॉलर उधार दे सकता है?मैं भी अपने लिए स्वर्ग में जमीन सुरक्षित करने के लिए इच्छुक हुं। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने इसे‘सदी का सबसे बड़ा मजाक’ करार दिया है।

Also Read…

हाथरस हादसे में FIR दर्ज, आरोपी लिस्ट में नहीं है भोले बाबा का नाम

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन