दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की हरकतों से परेशान यात्री…. कार्रवाई की मांग!

Viral Video: दिल्ली मेट्रो के यातायात में अनुशासन को लेकर चिंता बढ़ी है। अधिकारियों की चेतावनियों के बावजूद, अक्सर रीलबाज़ी वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो लड़कियां भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही थीं। यह वीडियो कुछ लोगों के लिए मनोरंजक है, लेकिन कई लोगों ने इसे अनुचित मानकर आपत्ति जताई है।

रियलिटी की आलोचना

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका मानना है कि रीलबाज़ी यातायात के साधन के रूप में उपयोग नहीं होना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियां अनुशासन को उलझाने में बाधा डालती हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने स्टेशन पर इन लोगों की फोटो लगाने और मेट्रो कंपनी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

देखे वीडियो

 

इन रील्स वालों के लिए एक दो मेट्रो कही साइड में खड़ी कर दो यार जहां देखो वहां चालू हो जाते है । #DelhiMetro में तो ये चल ही रहा है कही #MumbaiMetro में भी ये चालू न हो जाए pic.twitter.com/l8pzDHKxpy

— Mahendra Singh (@mahendrasinh280) June 11, 2024

लोगों की राय

वीडियो में दिखाई देने वाली दो लड़कियों को भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते हुए दिखाया गया है। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आलोचना की है कि ये गतिविधियां मेट्रो के नियमों का उल्लंघन हैं। दिल्ली मेट्रो के संचालकों से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और यात्रियों को अधिक सुरक्षित महसूस हो।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: चीन को जवाब देने के लिए भारत तैयार…… तिब्बत के 30 स्थानों के नाम बदलने को मंजूरी

Tags

bojpuri songdance videodelhi Metro videoinkhabarViral video
विज्ञापन