आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. वहीं इसी क्रम में इंडिगो फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जो लोगों को हंसाने और हैरान करने के लिए काफी है. दरअसल, इंडिगो की एक फ्लाइट जिसमें यात्री मौजूद थे, अचानक मच्छरों से परेशान हो गए।
नई दिल्ली: आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. वहीं इसी क्रम में इंडिगो फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जो लोगों को हंसाने और हैरान करने के लिए काफी है. दरअसल, इंडिगो की एक फ्लाइट जिसमें यात्री मौजूद थे, अचानक मच्छरों से परेशान हो गए। प्लेन में अचानक बहुत सारे मच्छर भिनभिनाने लगे, फिर जो हुआ वह इंटरनेट पर वायरल हो गया।
वहीं मच्छरों की भिनभिनाहट से जब यात्री परेशान हो गए तो इंडिगो की एयर होस्टेस ने मोर्चा संभाला. फिर क्या, एयर होस्टेस मच्छरों को खत्म करने के लिए मच्छर रैकेट का इस्तेमाल करती नजर आईं। फ्लाइट के अंदर यात्री मच्छरों से इतने परेशान हैं कि वे खुद ही मच्छरों को मारते नजर आ रहे हैं। वहीं एयर होस्टेस भी रैकेट से मच्छरों को मारने में लगी हुई हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये इंडिगो की फ्लाइट है. वीडियो में फ्लाइट की सीटों पर इंडिगो एयरलाइंस का लोगो भी देखा जा सकता है। हालांकि, घटना किस तारीख की है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस वीडियो से साफ पता चलता है कि फ्लाइट में मच्छरों के कारण यात्रा करना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
IndiGo’s Viral Sensation: Air Hostess Battling Mosquitoes with a Racket!#Indigo #airhostess #mosquitoes pic.twitter.com/BmAmyRhZoT
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 7, 2025
वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके थे. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, ‘यह दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइन है, लेकिन पीछे से।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘भाई, ट्रेनों की हालत तो इससे भी अच्छी है.’ किसी यूजर ने इसे ‘खतरनाक यात्रा अनुभव’ बताया तो किसी ने कहा, ‘यकीन नहीं होता कि ऐसा कुछ हो सकता है।’ वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर हुआ कुछ ऐसा… देखें वीडियो