नई दिल्ली : एक विमान के पायलट के साथ उसी की फलाइट पैसेंजर्स ने ऐसी हरकत की है जिससे परेशान होकर पायलट प्लेन ना उड़ाने की धमकी देने लगा और विमान में मौजूद यात्रियों को नीचे उतारने की चेतावनी देने लगा. दरअसल जब पायलेट अपना प्लेन उड़ा रहा था तब उसकी फ्लाइट में मौजूद कुछ पैसेंजर्स पायलट को AirDrop के माध्यम से न्यूड तस्वीरें भेज रहे थे.
बता दें, iPhone यूजर्स AirDrop के माध्यम से वाई-फाई या सेल्युलर डेटा का उपयोग किए बिना ही अन्य Apple उपयोगकर्ताओं को डिजिटल फाइलें सेंड कर सकते हैं.
फ्लाइट में मौजूद कुछ खुराफाती पैसेंजर्स ने ऐसा ही किया. वह प्लेन उड़ाने वाले पाइलेट को न्यूड तस्वीरें भेजने लगे. इससे पायलट खफा हो गया और पायलट ने विमान में सवार यात्रियों को नीचे उतार देने की चेतावनी दे डाली। इतना ही नहीं पैसेंजर्स की इस हरकत से पायलेट इतना नाराज़ हो गया कि उसने फ्लाइट उड़ाने से ही इनकार कर दिया. एक यात्री ने इस पूरी घटना को फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया था.
ये पूरा मामला Southwest Airlines का है. ये फ्लाइट मैक्सिको जा रही थी उसी समय इसमें सवार पैसेंजर्स पायलट को न्यूड तस्वीरें भेजने लगे. इसको लेकर पायलट ने इंटरकॉम पर चेतावनी दी और उसने कहा कि यदि ऐसा करना बंद ना किया गया तो वह मैक्सिको जाने वाली फ्लाइट को रोक देगा. इस घटना को एक पैसेंजर ने अपने फ़ोन मेंर रिकॉर्ड कर लिया. जो शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok पर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
वीडियो में पायलट की चेतावनी सुनाई दे रही है. वह कह रहा है कि अगर आप (यात्री) न्यूड फोटोज भेजना जारी रखते हैं तो सभी को विमान से उतरना होगा. इस वायरल वीडियो को लेकर एक एयरलाइन कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी है. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने इस वीडियो पर कहा है कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई हर समय हमारी टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…