मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या ने शहर को हिला कर रख दिया है। वहीं 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को दिंडोशी इलाके में एक युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस निर्मम घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा […]
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या ने शहर को हिला कर रख दिया है। वहीं 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को दिंडोशी इलाके में एक युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस निर्मम घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दिंडोशी पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब आकाश का रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया और लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी ने भी आकाश को बचाने की कोशिश नहीं की। आकाश की मां और बुजुर्ग पिता उसे बचाने के लिए वहां पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उनकी मिन्नतों को अनदेखा कर दिया।
12-15 group of friends moblynched and killed this boy Akash maine and his wife got miscarriage in this fight. His dad left eye was completely damaged. This happened on road malad east Mumbai @MumbaiPolice @narendramodi @DGPMaharashtra @CMOMaharashtra @ShelarAshish @AmitShah… pic.twitter.com/hIO7aR1dNn
— Ashish 🇮🇳 (@Ashishjsr37) October 13, 2024
वीडियो में देखता जा सकता है कि आकाश की मां अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गईं, लेकिन भीड़ फिर भी नहीं रुकी और आकाश को पीटती रही। पिता ने भी हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी और अंततः आकाश की जान चली गई।
घटना के बाद, दिंडोशी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में अन्य दोषियों की भी पहचान की जा रही है।
इस घटना ने मुंबई की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो के बाद, लोग पूछ रहे हैं कि जब युवक की इतनी देर तक पिटाई हो रही थी, तो पुलिस कहां थी। गश्त कर रही पुलिस टीम समय पर पहुंचती तो शायद आकाश की जान बचाई जा सकती थी। इस निर्मम हत्या ने राजधानी मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं और आकाश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस गांव के घरों में नहीं है एक भी दरवाजा, 300 सालों से चली आ रही परंपरा