नई दिल्ली: आजकल अजब-गजब डिशेज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. वहीं बीते कुछ दिनों पहले डीजल पराठे का वीडियो वायरल हुआ तो अब इसी बीच नीम वाले पराठों ने सभी का ध्यान खींच रखा है. इस पराठे को बनाने का तरीका देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. कई लोग नीम की पत्तियों को हेल्दी मानते हैं, लेकिन इस तरह से खाने के बारे में शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर AGRA Eatery vegetarian food नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में सड़क किनारे एक रेस्टोरेंट में नीम के अनोखे पराठे बनते देखा जा सकता है. इस वीडियो सबसे पहले एक शख्स स्कूटी से उतरता है और सीधे छत पर चढ़कर नीम के पेड़ से कुछ पत्तियां तोड़ लाता है. जिसे धोकर छोटे-छोटे टुकड़े के रूप में काट लेता है. जिसमें पनीर, प्याज, मसाले वगैरह मिलाता है, फिर एक बड़ी सी लोई लेकर तवे में बटर डालकर सेंक देता है. बताया जा रहा है कि ये फूड स्टॉल आगरा के किसी जगह का है.
वहीं इस पराठे को बनाने का तरीका देख लोग हैरान है. इस वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबिक ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये देखकर मेरा मुंह कड़वा हो गया है, लेकिन मैं ब्रश करके आता हूं..रुको. दूसरे यूजर ने लिखा कि देखकर उल्टी आ रही है, इसे कोई कैसे खाता है. तीसरे यूजर ने लिखा कि आज के समय में लोग कुछ भी खा रहे हैं.
Also Read…
बाप रे! बच्चों ने किया ऐसा कारनामा, देख कर लोग हुए हैरान, कहा-इतनी सी उम्र में….
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…