Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्कूटी लेकर नाले में गिरी पापा की परी, वीडियो देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी…

स्कूटी लेकर नाले में गिरी पापा की परी, वीडियो देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी…

नई दिल्ली: इंटरनेट के दुनिया में हमें बहुत कुछ सीखने और देखने को मिलता है. खासतौर पर वो वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, उनमें से कुछ इतने मजेदार होते है कि आपको बार-बार देखने का मन करता हैं. वहीं इस वक्त इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, […]

Advertisement
Papa's angel fell into the drain while riding a scooter viral video
  • May 19, 2024 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: इंटरनेट के दुनिया में हमें बहुत कुछ सीखने और देखने को मिलता है. खासतौर पर वो वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, उनमें से कुछ इतने मजेदार होते है कि आपको बार-बार देखने का मन करता हैं. वहीं इस वक्त इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

 

स्कूटी नाले में गिरी

 

बता दें कि स्कूटी चलाने वाली लड़कियों की खतरनाक ड्राइविंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि पापा की परी अपने घर से कुछ काम के लिए निकली थीं. फिर एक जगह पर जाकर वह नाले में गिर जाती है.

इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी.वायरल हो रहे वीडियो में एक ही स्कूटी पर बैठकर तीन लड़कियां कहीं जा रही होती हैं. इसी बीच वो स्कुटी के साथ-साथ नाले में गिर जाती हैं. नाले में गिरने के बाद तीनों जिस तरह से बाहर निकलती है, किसी को भी देखकर हंसी छूट जाएगी.

 

 

परी है उड़ने वाली

 

वहीं स्कुटी तो नाले में गिरी है और तीनों के कपड़े गंदे हुए हैं. लेकिन वहां पर मौजूद लोग स्कूटी को बाहर निकालने में जुटे हुए होते हैं.दरअसल, वीडियो को एक्स पर  @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि पापा कि परी है ये कही भी जाए, कोई कुछ नहीं कहेगा.

इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और पसंद भी किया हैं. कई सारे लोगों ने कमेंट भी किया हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि परी है ये उड़ने वाली है. दूसरे ने लिखा है कि परिया अब कौआ बन चुकी हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: सांप को चाचाजी में लिपटा देख उड़ गए महिला के होश, देखें वीडियो यहां….

ये भी पढ़ें: Kattappa : पीएम नरेंद्र मोदी का रोल निभाएंगे बाहुबली के कटप्पा, इस खबर ने इंटरनेट पर मचाया

तहलका

 

Advertisement