Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पानीपुरी में मैगी डाल के खाई, तो लोगों ने खूब मजे लिए, वीडियो हुआ वायरल

पानीपुरी में मैगी डाल के खाई, तो लोगों ने खूब मजे लिए, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: दुनिया में खाने के बहुत से शौकीन लोग हैं, जो तरह-तरह की डिश बनाकर खाते हैं. लोग तरह-तरह की जगह पर जाकर नए-नए तरीके के पकवान को टेस्ट करते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर अलग तरह की डिश को बनाने का ट्रेंड चल चुका है. कभी कोई रसगुल्ले में आइसक्रीम मिलाकर खा रहा […]

Advertisement
पानीपुरी में मैगी डाल के खाई, तो लोगों ने खूब मजे लिए, वीडियो हुआ वायरल
  • April 27, 2024 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: दुनिया में खाने के बहुत से शौकीन लोग हैं, जो तरह-तरह की डिश बनाकर खाते हैं. लोग तरह-तरह की जगह पर जाकर नए-नए तरीके के पकवान को टेस्ट करते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर अलग तरह की डिश को बनाने का ट्रेंड चल चुका है. कभी कोई रसगुल्ले में आइसक्रीम मिलाकर खा रहा है. तो कोई डोसे डोसे में चॉकलेट मिलाकर खा रहा है. ऐसी अजीब तरह की फूड कांबिनेशन देखकर कई लोगों का दिमाग घूमने लगता है. ऐसा ही एक फूड कांबिनेशन इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाया हुआ है.  जिसमें मैगी के साथ एक महिला एक्सपेरिमेंट करते हुए देखा जा सकता है.

 

इस लिंक पर क्लिक कर के वीडियो देखें: https://www.instagram.com/reel/C5QBOh7P9GP/?utm_source=ig_web_copy_link

 

वीडियो वायरल हुआ

आपने अब तक कई तरह के वायरस फूड कांबिनेशन देखे होंगे. जिसमें लोग तरह-तरह की दो डिशों को मिलाकर बड़े मजे के साथ खाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक फूड कांबिनेशन का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक महिला ने अलग ही तरह का फूड कांबिनेशन तैयार किया है. वीडियो में महिला पानीपुरी में मैगी मिलाकर खाते हुए देखी जा सकती है. इस तरह के वियर्ड फूड कांबिनेशन को देखकर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

 

6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके

 

वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_itzme_meetoo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आने लगे हैं. बता दें कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ऐसे पाप के लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा दी जाएगी. एक और यूजर ने लिखा है कि है राम ये क्या देख लिया मैंने. एक और यूजर ने लिखा ये लोग बेचारी मैगी के पीछे क्यों पड़ गए हैं.

 

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?

ये भी पढ़ें: Parliament Security Case: पुलिस को चार्जशीट के लिए और समय चाहिए, कोर्ट ने बढ़ाया 30 दिन, पढ़ें आखिर क्या है मामला?

Advertisement