Viral Video: पाकिस्तान के पेशावर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वीडियो में एक दुकानदार वेट लॉस डिवाइस बेचता हुआ नजर आता है और लोगों को चुनौती देता है कि अगर एक महीने में उनका पेट कम नहीं हुआ, तो डिवाइस वापस कर दें। लेकिन जिस […]
Viral Video: पाकिस्तान के पेशावर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वीडियो में एक दुकानदार वेट लॉस डिवाइस बेचता हुआ नजर आता है और लोगों को चुनौती देता है कि अगर एक महीने में उनका पेट कम नहीं हुआ, तो डिवाइस वापस कर दें। लेकिन जिस तरह से उसने डिवाइस का डेमो दिया है, वो बेहद मजेदार है। यकीन मानिए, इस क्लिप को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
वीडियो में पाकिस्तानी दुकानदार अपने दर्शकों को वेट लॉस मसाजर की लाइव टेस्टिंग करते हुए प्रोडक्ट और उसके फायदों के बारे में बड़े उत्साह से बता रहा है। अगले ही पल दुकानदार कहता है, “अगर आप लोगों की एक महीने में पेट की चर्बी कम न हो जाए, तो मुझे मेरा यह मसाजर वापस कर देना।”
दुकानदार का कहना है कि मसाजर बिजली से चलती है और टारगेट एरिया में मौजूद चर्बी को कम करने का काम करती है। हालांकि, इस दौरान दुकानदार जिस तरह से मसाजर का इस्तेमाल करके बताता है, उसे देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वही यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “वजन कम करने के लिए सबसे शानदार मसाजर।” जल्दी से जल्दी इससे खरीद लीजिये। ये वीडियो 23 मई को अपलोड हुआ था और अब तक लगभग 7 लाख लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कई ढ़ेरो यूजर्स ने कमेंट किया है।
एक यूजर ने मज़ाकिया में लिखा, “डेढ़ सौ देगा, चलेगा क्या ।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “अरे मौलवी साहब, ये किस लाइन में आ गए आप ।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “अरे साहेब पाकिस्तान टीम को इसकी ज्यादा जरूरत है।” लेकिन दुकानदार को देखकर ज्यादातर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: हाथ नहीं, हौसले की उड़ान: दुनिया की पहली महिला पायलट जो पैरों से उड़ाती हैं विमान