Pakistan : बोर होने पर 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, 62 लोगों का है परिवार

नई दिल्ली : शाहरुख़ खान का एक डायलॉग है कि प्यार सिर्फ एक बार होता है और शादी भी एक ही बार होती है लेकिन इस कहावत को झूठा साबित करने वाला एक शख्स है जिसने अपने जीवन में एक नहीं , दो नहीं बल्कि पांची शादियां की हैं. ख़ुशी से साथ रहता है पूरा […]

Advertisement
Pakistan : बोर होने पर 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, 62 लोगों का है परिवार

Riya Kumari

  • October 3, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : शाहरुख़ खान का एक डायलॉग है कि प्यार सिर्फ एक बार होता है और शादी भी एक ही बार होती है लेकिन इस कहावत को झूठा साबित करने वाला एक शख्स है जिसने अपने जीवन में एक नहीं , दो नहीं बल्कि पांची शादियां की हैं.

ख़ुशी से साथ रहता है पूरा परिवार

किसी को जीवन में सच्चा प्यार एक बार नसीब होता है और किसी को कई बार. लेकिन शादी सिर्फ एक ही बार की जाती है. हालांकि इस कहावत को भी गलत साबित करने वाला एक वाक्या सामने आ गया है. हाल ही में वायरल हो रही एक कहानी में व्यक्ति ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच-पांच शादियां की है. दरअसल पाकिस्तानी के निवासी 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने पांच बार अपना घर बसाया. इस आदमी की कुल दस बेटियां भी हैं जिनमें से कई विवाहित हैं और उसके पोते-पोती भी हैं. 40 पोते मिलाकर कुल परिवार में कुल 62 सदस्य हैं. हैरानी की बात ये है कि ये पूरा परिवार एक साथ हंसी-ख़ुशी रहता भी है.

अकेलेपन के कारण की शादियां

एक यूट्यूब चैनल ने इस कहानी को लोगों से रूबरू करवाया है. हाल ही में व्यक्ति ने पांचवी बार शादी की है. जब व्यक्ति से पूछा गया कि उसने इतनी शादियां क्यों कि तो उसने इसके पीछे अकेलापन बताया. शक्श की चार पत्नियां अब इस दुनिया में नहीं हैं और 56 वर्ष की उम्र में वह खुद को बेहद अकेला महसूस करते हैं. इस शख्‍स का नाम शौकत बताया जा रहा है.

10 बेटियों के हैं पिता

शौकत का कहना है कि वह 11 बच्चों के पिता हैं और अपने जीवन से काफी खुश हैं. शौकत बताते हैं कि पांचवी और आखिरी बार शादी करने के लिए उनकी दो अविवाहित बेटियों ने जोर दिया. बता दें, शौकत के कुल 11 बच्चों में से 9 बच्चों की शादी हो चुकी है बाकी की दो बेटियों की शादी होना अभी बाकी है. उनेक परिवार में 40 पोते, 11 बच्चे, बहू, दामाद सब मिलाकर कुल 62 सदस्य हैं. इस कहानी के सामने आने के बाद इसकी चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर शौकत और उनके परिवार की कहानी इस समय खूब शेयर की जा रही है.

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन

Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि

Advertisement