नई दिल्ली: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो गई है. वहीं बाहर होने के वजह से फैंस काफी नाराज हैं. फैंस के निशाने पर पाकिस्तान के कुछ सीनियर क्रिकेटर हैं, जिनमें तेज गेंदबाज में हारिस रऊफ का भी नाम आता हैं.
वहीं हारिस का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां अमेरिका में एक फैंस से भिड़ते हुए देखा गया. जब लड़ाई हो रही थी, तो रऊफ की पत्नी भी उस समय मौजूद थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, रऊफ अपनी पत्नी को लेकर होटल में जा रहे हैं. तभी इस दौरान पाकिस्तानी फैन उन्हें कुछ कहता है, जिसे सुनते ही रऊफ को गुस्सा आ जाता है और उस शख्स की तरफ दौड़ते हैं.
इस लहमें को देखकर उनकी पत्नी, उन्हें रोकने की कोशिश भी करती है, लेकिन रोक नहीं पाती हैं. जैसे ही शख्स के पास पहुंचते हैं, तो वो आग बगुला होकर उस पर चिल्लाने लगते हैं. इस वीडियो को @mufaddal_vohra के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.
वहीं दोनों के बीच जमकर बहस छिड़ जाती है. पास से गुजरते शख्स ने इस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि वीडियो में साफ सुनाई नहीं दे रहा है. बता दें कि अप्रत्याशित रूप से यूएसए से हारने के बाद पाकिस्तान टीम की आलोचना जमकर की जा रही है.
टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार कप्तानी से हाथ धोने का खतरा दिख रहा है. बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें कप्तान के रुप में बहाल किया गया था, लेकिन अब देखने से लग रहा है कि, बाबर की कप्तानी जा सकती है.
इतना ही नहीं इस मैच को हारने के बाद पाकिस्तान में भी हाहाकार मची है. पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा टी20 में टीम ने खराब प्रदर्शन किया था. वहीं उसके बाद व्यक्तिगत उपलब्धियों को टीम के हित से ऊपर रखने के बारे में सोचा गया, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आड़े हाथों लिया है.
हालांकि जो ये खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को बर्खास्त करने की मांग भी हो रही है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…