नई दिल्ली: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो गई है. वहीं बाहर होने के वजह से फैंस काफी नाराज हैं. फैंस के निशाने पर पाकिस्तान के कुछ सीनियर क्रिकेटर हैं, जिनमें तेज गेंदबाज में हारिस रऊफ का भी नाम आता हैं. वहीं हारिस का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो गई है. वहीं बाहर होने के वजह से फैंस काफी नाराज हैं. फैंस के निशाने पर पाकिस्तान के कुछ सीनियर क्रिकेटर हैं, जिनमें तेज गेंदबाज में हारिस रऊफ का भी नाम आता हैं.
वहीं हारिस का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां अमेरिका में एक फैंस से भिड़ते हुए देखा गया. जब लड़ाई हो रही थी, तो रऊफ की पत्नी भी उस समय मौजूद थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, रऊफ अपनी पत्नी को लेकर होटल में जा रहे हैं. तभी इस दौरान पाकिस्तानी फैन उन्हें कुछ कहता है, जिसे सुनते ही रऊफ को गुस्सा आ जाता है और उस शख्स की तरफ दौड़ते हैं.
इस लहमें को देखकर उनकी पत्नी, उन्हें रोकने की कोशिश भी करती है, लेकिन रोक नहीं पाती हैं. जैसे ही शख्स के पास पहुंचते हैं, तो वो आग बगुला होकर उस पर चिल्लाने लगते हैं. इस वीडियो को @mufaddal_vohra के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.
A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA. pic.twitter.com/d2vt8guI1m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024
वहीं दोनों के बीच जमकर बहस छिड़ जाती है. पास से गुजरते शख्स ने इस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि वीडियो में साफ सुनाई नहीं दे रहा है. बता दें कि अप्रत्याशित रूप से यूएसए से हारने के बाद पाकिस्तान टीम की आलोचना जमकर की जा रही है.
टीम के कप्तान बाबर आजम एक बार कप्तानी से हाथ धोने का खतरा दिख रहा है. बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें कप्तान के रुप में बहाल किया गया था, लेकिन अब देखने से लग रहा है कि, बाबर की कप्तानी जा सकती है.
इतना ही नहीं इस मैच को हारने के बाद पाकिस्तान में भी हाहाकार मची है. पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा टी20 में टीम ने खराब प्रदर्शन किया था. वहीं उसके बाद व्यक्तिगत उपलब्धियों को टीम के हित से ऊपर रखने के बारे में सोचा गया, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आड़े हाथों लिया है.
हालांकि जो ये खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को बर्खास्त करने की मांग भी हो रही है.