नई दिल्ली. शादियां अकसर ही शानदार और मंहगी होती हैं यानि बारातियों के खाने से लेकर दुल्हन के कपड़े लत्ते पर जमकर खर्च किया जाता था. लेकिन पाकिस्तान में एक दूल्हे ने अपने रिसेप्शन पर 25 लाख पाकिस्तानी रुपये के कपड़े पहने. लोकल मीडिया की मानें तो हाफिज सलमान शहिद ने अपने वलीमे में 63,000 रुपये के जेवरातों से जड़ा सूट पहना. साथ ही उसने 32 तोला सोने से बने लगभग 17 लाख के जूते और 5 लाख की 10 तोले सोने की टाई पहनी. ऐसे में शाहिद की सुरक्षा के लिए एक सेक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया गया था.
शाहिद ने मीडिया से कहा कि में हमेशा से अपनी शादी के दिन कुछ खास और अलग पहनना चाहता था. यही वजह है कि मैंने आज सोने की टाई और जूते पहने हैं. 7 बहनों का अकेला भाई होने के कारण शाहिद के माता पिता उनकी हर ख्वाहिश पूरी करना चाहते थे. सोशल मीडिया पर शाहिद की तस्वीरें आने के बाद से लोगों को यकीन नहीं हुआ.
इंस्टाग्राम पर शाहिद की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा कि अपनी शादी में ‘जिस दूल्हे ने इतने मंहगे कपड़े पहने हों उसकी दुल्हन के कितने नखरे होंगे.’ वहीं कई लोगों ने कमेंट में इसे पैसे की बर्बादी और दिखावा बताया. लाहौर के वेलेंसिया में व्यापारी शाहिद ने कहा कि लोग सोने को सिर पर ताज की तरह पहनते हैं. ऐसे में मैंने उसे जूतों में इसलिए पहना ताकि लोगों को बता सकूं कि धन- दौलत पैरों के बराबर है.
समाज की रूढ़ीवादी सोच पर चोट, 50 साल की उम्र में इस महिला ने दोबारा रचाई शादी
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…