वायरल हो रहे वीडियो में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर मुस्लिम व्यक्ति से सवाल करती है कि बांग्लादेश में जो हालात हुए थे तब भारत और पाकिस्तान की फौजें आमने-सामने आई थी।
नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में जबसे शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ है, स्थिति बेहद भयावह है। अल्पसंख्यंकों की हालत ख़राब है। उनके ऊपर कट्टरपंथी जुल्म ढा रहे हैं। इसका असर भारत और बांग्लादेश के आपसी रिश्ते पर भी पड़ा है। मोहम्मद यूनुस की सरकार पाकिस्तान की तरफ झुकी हुई दिख रही। भारत से मुंह मोड़कर बांग्लादेश उस देश से दोस्ती बढ़ा रहा, जिससे युद्ध लड़कर कभी अलग हुआ था। इन सबके बीच पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बांग्लादेशियों का मज़ाक़ उड़ा रहा है।
Video for the purpose of review and criticism only.
Bangladeshi women were…
Credits- Naila Pakistani pic.twitter.com/Ee0i8FXegf
— Pak Un Fans (@fansofpakuntold) November 27, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर मुस्लिम व्यक्ति से सवाल करती है कि बांग्लादेश में जो हालात हुए थे तब भारत और पाकिस्तान की फौजें आमने-सामने आई थी। पाकिस्तान के फ़ौज पर आरोप लगता है कि उन्होंने बांग्लादेश की महिलाओं के साथ रेप किया। इसका जवाब देते हुए व्यक्ति कहता है कि नहीं ये गलत बात है। बांग्लादेश के मर्द इतने हैंडसम और लम्बे नहीं है तो वहाँ कि महिलाएं हमारे आर्मी के साथ सेट हो गई थी। वो उनसे इतनी प्रभावित हुई कि खुद आकर सो गई। 1971 के युद्ध में हमने किसी बांग्लादेशी महिला का रेप नहीं किया
चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत में उबाल, कांग्रेस बोली- दबाव डालकर तुरंत रिहाई कराए मोदी सरकार
ऐसी सजा दो कि कभी सिर न उठा सके ये! संभल हिंसा पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव