Advertisement

क्रू ने नमाज़ पढ़ने से रोका तो भिड़ गया यात्री, कुर्सियों और खिड़कियों पर मारी लात

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के ज़माने में हर चीज़ वायरल हो जाती है, सोशल मीडिया के आने के बाद जिन घटनाओं पर अमूमन हमारा ध्यान नहीं जाता उसकी तरफ भी ध्यान देने लगते हैं. इस समय पडोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के पेशावर […]

Advertisement
क्रू ने नमाज़ पढ़ने से रोका तो भिड़ गया यात्री, कुर्सियों और खिड़कियों पर मारी लात
  • September 19, 2022 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया के ज़माने में हर चीज़ वायरल हो जाती है, सोशल मीडिया के आने के बाद जिन घटनाओं पर अमूमन हमारा ध्यान नहीं जाता उसकी तरफ भी ध्यान देने लगते हैं. इस समय पडोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के पेशावर से दुबई जा रही फ्लाइट में एक युवक फर्श पर लेटकर नमाज़ पढ़ने लगा, ऐसे में साथी पैसेंजर्स ने क्रू मेंबर्स से इस बात की शिकायत की, इसके बाद जब क्रू ने उसे टोका तो वो गुस्से में आ गया और तोड़-फोड़ करने लगा. इतना ही नहीं शख्स ने चलती फ्लाइट में लात मारकर खिड़की का कांच तोड़ने की कोशिश भी की. ये घटना 14 सितंबर की बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. फ्लाइट में इस तरह की हरकत करने के चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है.

टेक ऑफ के बाद उतारे कपड़े

प्लेन ने जैसे ही पाकिस्तान से उड़ान भरी, वैसे ही एक शख्स अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा, उसने बेल्ट, पर्स, कपड़े सब उतार कर सीट पर रख दिया. फिर थोड़ी देर बाद फ्लोर पर लेटकर नमाज़ पढ़ने लगा, उसकी ये सारी हरकतों को देखकर अन्य पैसेंजर्स ने उसकी शिकायत क्रू से की. इसपर क्रू मेंबर्स वहां पहुंचे और उन्होंने आपत्ति जताई, लेकिन उनकी बात सुनने की बजाय ये शक्श सीट पर मुक्के मारने लगा और ज़ोर-ज़ोर से चीखने लगा.

क्रू ने सीट से बाँधा

पाकिस्तान की पीके -283 फ्लाइट जब हवा में थी तभी ये शख्स हिंसक हो गया और उसने क्रू पर धावा बोल दिया. उसने क्रू पर हमला बोला और फ्लाइट की खिड़कियों और सीट्स पर मुक्के मारने लगा, उसने इतना आतंक मचा दिया कि अंत में उसे रोकने के लिए क्रू को उसे सीट से बांधना पड़ा. फ्लाइट के दुबई हवाई अड्डे पर उतरने पर सिक्योरिटी ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया.

 

Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट

Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग

Advertisement