नई दिल्ली: इन दिनों भारत में बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन चुके हैं. कई जगह नदियां उफान पर हैं. इस स्थिति में कुछ ऐसे एरिया भी हैं जिनका सम्पर्क बाहर की दुनिया से दूर है. बाढ़ के चलते पुल-पुलिया के टूट जाने की वजह से कई जगहों पर पहुंचने के साधन खत्म हो गए हैं. वहीं कई लोग जो गंभीर रुप से बीमार हैं और इलाज न मिलने कारण काल के गाल में समा रहे हैं.
हाल ही में यूपी के लखीमपुर में एक 15 वर्षीय युवती की मौत इलाज न होने की वजह से हो गई. लड़की को टायफॉइड हो गया था लेकिन बाढ़ के कारण इलाज उस तक नहीं पहुंच पाया. इलाज न होने की वजह से लड़की की जान चली गई. जब तक लड़की अस्पताल पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद उसके भाइयों ने उसकी लाश को कंधे पर लेकर वापस घर चल पड़े. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद लोग दुखी हो उठे.
रिपोर्ट के मुताबिक मैलानी थाना क्षेत्र के एलनगंज गांव की रहने वाली 15 वर्षीय शिवानी पढ़ाई कर रही थी. उसकी तबियत 9 जुलाई को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि उसे बेहतर इलाज के लिए लखीमपुर ले जाना होगा. वहीं शारदा नदी में बाढ़ आने की वजह से रास्ते बंद हो गए थे. समय पर लखीमपुर नहीं पहुंचने से शिवानी की मौत हो गई.
बहन की मौत के बाद अस्पताल से घर जाने के लिए किसी तरह की वाहन उपलब्ध नहीं था. इस स्थिति में शिवानी के भाइयों ने उसे कंधे पर उठाया और घर लाए. रास्ते में जिसने भी देखा उसके आंसू छलक गए. भाइयों ने जिस बहन की डोली उठाने का सपना देखा था उसे कंधे पर इस तरह ढोना पड़ेगा ये किसी ने नहीं सोचा था.
इकलौते बेटे के शहीद होने पर बेसहारा हुए बूढ़े मां-बाप, पैसे और सोना लेकर मायके चली गई बहू
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…